Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bihar Election 2025: नरम पड़े चिराग पासवान! अब इतने सीटों पर हुए राजी, BJP ने की MLS और राज्यसभा की पेशकश

deltin33 2025-10-10 18:47:16 views 1042

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नित्यानंद राय ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ सब कुछ सकारात्मक है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब चिराग पासवान की पार्टी संकेत दे रही थी कि सीटों के बंटवारे को लेकर वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।  



BJP सूत्रों ने \“इंडियन एक्सप्रेस\“ को बताया कि पार्टी ने अपने NDA सहयोगी को 26 सीटों के अलावा भविष्य में एक-एक MLC और राज्यसभा सीट देने का भी आश्वासन दिया है। लोजपा (रामविलास) ने कुछ ऐसी सीटों की मांग की है जो फिलहाल बीजेपी, जनता दल (यूनाइटेड) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पास हैं।



इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लोजपा (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पहले 40 सीटों की मांग की थी। लेकिन अब उन्होंने सीटों की मांग को कम कर दिया है। अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 35 सीटों की लिस्ट सौंपी है। सूत्रों ने बताया कि चिराग पिछले साल अपनी पार्टी द्वारा जीती गई पांच लोकसभा सीटों – हाजीपुर, जमुई, वैशाली, खगड़िया और समस्तीपुर में कम से कम दो सीटों की मांग पर जोर दे रहे हैं।





लोजपा के एक सूत्र ने एक्सप्रेस को कहा, “भले ही हमने अपनी मूल मांग से थोड़ा कम कर दिया है, फिर भी हम जीतने योग्य सीटों के लिए प्रयास कर रहे हैं। खासकर जहां हमने अकेले चुनाव लड़ने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। उदाहरण के लिए हमने मटिहानी सीट (2020 के विधानसभा चुनाव में) जीती थी। लेकिन हमारे विधायक राज कुमार सिंह JDU में शामिल हो गए थे। यह हमारी सीट है। इसी तरह, हम अपने सहयोगियों के पास मौजूद कुछ अन्य सीटों पर भी बेहतर बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।“





सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ बातचीत करने के बाद नित्यानंद राय ने गुरुवार कहा, “हमारे चेहरों की मुस्कान ही सब कुछ बता रही है।“ उन्होंने चिराग के आवास से बाहर पत्रकारों से कहा, “सब कुछ सकारात्मक है। पासवान जी समय आने पर विस्तार से बताएंगे।“




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-who-is-priti-kinnar-prashant-kishor-jan-surajya-party-has-given-a-ticket-to-a-transgender-candidate-from-bhorey-article-2215305.html]Bihar Election 2025: कौन हैं प्रीति किन्नर? प्रशांत किशोर की जन सुराज ने ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को भोरे से दिया टिकट
अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 11:02 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bihar-election-2025-from-nda-seat-sharing-cec-meeting-to-bjp-first-list-know-everything-article-2214694.html]Bihar Polls: बिहार में चुनावी जंग तेज! CEC की बैठक और NDA सीट शेयरिंग से लेकर BJP की पहली लिस्ट तक...जानें सबकुछ
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:39 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-strange-story-from-katihar-a-bridge-built-for-6-crore-rupees-but-people-are-unable-to-use-it-reason-surprise-you-article-2214605.html]Bihar Chunav 2025: बिहार की अजब-गजब कहानी! 6 करोड़ में बना पुल, लेकिन इस्तेमाल नहीं कर पा रहे लोग, वजह जान हो जाएंगे हैरान
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:58 PM



केंद्रीय मंत्री पासवान ने राय की बात का समर्थन करते हुए कहा कि राय ने जो कहा, वही स्थिति है। उन्होंने कहा कि सभी बातें समय आने पर विस्तार से साझा की जाएंगी। राय ने बाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की, जो बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी हैं।





सूत्रों ने बताया कि BJP  की बिहार इकाई के नेता केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक से पहले पार्टी के उम्मीदवारों के चयन पर फैसला करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंच सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि सीईस अगले तीन से चार दिनों में बैठक कर सकती है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।





बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव छह और 11 नवंबर को होने है। राय बीजेपी के उन वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं जो सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। बताया जाता है कि भाजपा के दोनों दलित सहयोगी चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सीटों की संख्या ही नहीं, बल्कि सीटों के चयन को लेकर भी कड़ा रुख अपनाए हुए हैं।





ये भी पढे़ं- Bihar Polls: बिहार में चुनावी जंग तेज! CEC की बैठक और NDA सीट शेयरिंग से लेकर BJP की पहली लिस्ट तक...जानें सबकुछ





लोजपा (रामविलास) ने विधानसभा चुनावों पर विचार-विमर्श के लिए सांसदों समेत बिहार के अपने वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जनता दल (यूनाइटेड) बिहार में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

8613

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
25879
Random