वायरल वीडियो में बच्ची से छेड़छाड़ करने वालों को पीटते लोग। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सात साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और खंभे से बांधकर बेल्टों से पीटा। बेरहमी से हुई पिटाई में आरोपी युवक अधमरा हो गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
21 सितंबर की घटना का यह वीडियो 24 सितंबर को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। 21 सितंबर को ही पुलिस ने बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
यह वीडियो गिरफ्तारी से पहले का है। आरोपी की पिटाई मामले में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
Video: A fruit seller in Sahibabad\“s New Hindon Vihar, Ghaziabad, was brutally beaten by a crowd after he allegedly molested a seven-year-old girl. The incident of molestation took place on September 21. Police had already registered a report and arrested two people, including… pic.twitter.com/9ba2ScvREj — Kushagra Mishra (@m_kushagra) September 24, 2025
बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर तीन से चार वीडियो वायरल होने लगे। इस वीडियो में लोगों की भीड़ एक युवक से मारपीट कर रही है। युवक को जमीन पर गिराकर पीटा गया और इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांधकर बेल्टों से बुरी तरह से पीटा गया।patna-city-general,Bihar news, Patna News, Bihar crop assistance scheme, Makhana farmers scheme, Agriculture DBT portal, Kharif 2025, Crop compensation claims, Cooperative Department Bihar,Bihar news
भीड़ ने युवक पर जूते-चप्पलों से भी हमला किया। युवक की अधमरा होने तक आरोपी पिटाई करते रहे। वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह युवक न्यू हिंडन विहार का रहने वाला नौशाद है जो फल की ठेली लगाता है।
पता चला कि उसने 21 सितंबर को क्षेत्र में ही घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ की थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उससे मारपीट की थी।
इस मामले में साहिबाबाद थाने के दरोगा जय कुमार ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में 21 सितंबर को ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वीडियो की जांच कर जांच की जा रही है। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिसार में करोड़ो की कॉपर की तार चोरी करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार, दिल्ली में कबाड़ी को बेचते थे आरोपी |