मखाना उत्पादकों को भी फसल सहायता योजना
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में मखाना उत्पादकों को भी फसल सहायता योजना का लाभ मिलेगा। सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार के निर्देश पर बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत खरीफ-2025 के लिए पहली बार मखाना उत्पादकों को क्षतिपूर्ति दावे के लिए आवेदन करने को कहा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंत्री ने बताया कि इस योजना में कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर निबंधित राज्य के रैयत, गैर रैयत, आंशिक रैयत और आंशिक गैर रैयत श्रेणी के किसान अधिसूचित फसलों के लिए सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित है। इस योजना से संबंधित जानकारी विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही, विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18001800110 जारी किया गया है जिस पर कोई भी किसान जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।amritsar-state,Amritsar news,National Centre Disease Control,infectious disease control,Punjab health department,disease surveillance system,community health Amritsar,epidemic preparedness,health infrastructure strengthening,Mananwala NCDC branch,disease outbreak investigation,Punjab news
इस योजना के तहत निबंधित किसान वास्तविक उपज दर में 20 प्रतिशत तक क्षति होने पर 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 15 हजार तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं फसल की क्षति 20 प्रतिशत से अधिक होने पर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के तहत खरीफ फसल में धान, मक्का, सोयाबीन, आलू, बैंगन, टमाटर, गोभी और मखाना शामिल है। वहीं रबी फसल में गेहूं, मकई, चना, मसूर, अरहर, राई, सरसों, ईख, प्याज, आलू, टमाटर, गोभी, बैंगन और मिर्चा के उत्पादन में कमी होने की स्थिति में वित्तीय सहायता किसानों को दी जाती है। |