search

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर धान, मक्का और बाजरा बेच सकेंगे किसान... यूपी के इस जिले में एमएसपी तय व बनाए केंद्र

LHC0088 2025-9-25 18:02:19 views 1256
  प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।





जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिले के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सरकार की महत्वाकांक्षी धान, मक्का व बाजरा खरीद योजना वर्ष 2025-26 का शुभारंभ एक अक्टूबर से होने जा रहा है। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी कर ली है।

शासन स्तर से समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया गया है। जिले में कुल 32 केंद्रों का गठन किया गया है। सभी किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
धान के 14, मक्का के छह व बाजरा के 12 केंद्रों का हुआ है गठन

जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन ने इनकी खरीद हेतु समर्थन मूल्य तय कर दिया है। केंद्रों का भी गठन हो गया है। इसमें धान के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2360 रुपये प्रति कुंतल व ग्रेड-ए धान का मूल्य 2380 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। धान विक्रय के लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


यह है जिले की स्थिति

gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,rkr,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Ghosh Sanstha,Yogi Adityanath Gorakhpur,Gorakhnath Temple,Chitra Kala Pradarshani,Durga Puja Samiti,Uttar Pradesh news

अनाज, केंद्र, समर्थन मूल्य प्रति कुंतल

  • धान, 14, 2369
  • मक्का, 06, 2400
  • बाजारा, 14, 2775

मक्का के लिए कुल छह केंद्र बनाए गए हैं

इसी प्रकार मक्का के लिए कुल छह केंद्र बनाए गए हैं। समर्थन मूल्य 2400 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है। बाजरा का समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति कुंतल तय हुआ है। इसके लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। मक्का-बाजरा विक्रय के लिए भी धान की तरह पंजीकरण की प्रक्रिया अपनानी होगी।



  • राजीव कुमार ने बताया कि किसान स्वयं साइबर कैफे से या विभागीय सुविधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • पंजीकरण के समय आधार कार्ड, खतौनी, मोबाइल नंबर व बैंक खाता अनिवार्य रूप से दर्ज कराना होगा।
  • इस बार ओटीपी आधारित आधार सत्यापन की व्यवस्था की गई है।
  • पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर सक्रिय होना जरूरी है।
  • पिछले वर्ष पंजीकृत किसानों को दोबारा नया पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल पुराने पंजीकरण को संशोधित कर पुन लाग करना होगा।






राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि किसानों को उपज का मूल्य सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए ई-केवाईसी जरूरी है। भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी व त्वरित रखने के लिए शासन ने सभी खरीद केंद्रों पर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com