deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

चंबा में आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत, 404.45 करोड़ रुपये का प्रपोजल पारित

LHC0088 2025-9-25 17:59:35 views 1182

  चंबा में 404.45 करोड़ रुपये का प्रपोजल पारित। (जागरण)





संवाद सहयोगी, चंबा। जिला चंबा में बीते दिनों तेज वर्षा के कारण आई आपदा से प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाने को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला मुख्यालय चंबा स्थित बचत भवन में आयोजित जिला परिषद की अंतिम बैठक में 404.45 करोड़ रुपये का प्रपोजल पारित कर इसे प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजने का निर्णय लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वर्ष 2025 का आपातकालीन मनरेगा का शेल्फ जिला विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त हुआ तथा सदन की ओर से इसे अनुमोदित किया गया।



इससे आपदा के समय जिला चंबा के सातों विकास खंडों में लोगों के नुकसान को देखते हुए राहत सामग्री प्रदान करने, सहायता राशि समय पर प्रदान करने सहित अन्य नुकसान की भरपाई करने से संबंधित कार्य करवाना मुख्य रहा। इस प्रस्ताव में विकास खंडों की ओर से सारी स्कीमें डाल दी गई हैं।

इससे पूर्व पंचायतों से डिमांड ली गई। जिला परिषद चंबा की ओर से मंगलवार को बचत भवन में जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।



इसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की ओर से विकास कार्यों को बेहतर ढंग से करवाने के लिए कार्य किया गया है, ताकि लोगों इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके।ambala-crime,Ambala news, RPF custody escape, Overhead electrification theft, Railway Protection Force, Ambala crime news, Police investigation, Accused absconding, Staff suspension, Haryana news today, Railway property theft,Haryana news
पूर्व में पारित प्रस्ताव किए खारिज

अंतिम बैठक होने के कारण यह निर्णय सदन की ओर से लिया गया कि 23 सितंबर की इस बैठक में पूर्व में पारित हुए समस्त प्रस्तावों को खारिज किया जाए।



बैठक में स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलाने बारे, क्षेत्रीय अस्पताल में आपातकालीन मरीजों को जिनमें पांच माह के कम उम्र के बच्चें हों, उनका तुरंत इलाज करने बारे तथा दुर्घटना के शिकार हुए मरीजों का तुरंत चिकित्सीय विभाग की ओर से दुर्घटना के शिकार हुये मरीजों का तुरंत चिकित्सीय विभाग उचित कार्यवाही करे बारे चर्चा की गई।
ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मेहरा, सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी चंबा तिलक राज राणा, जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर, पवन कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार, दुर्गी देवी, सीमा नरयाल, अंजु देवी, जयंती देवी,



वनिका, अर्चना, रेखा, वनिका, मंजु शर्मा, पंकज कुमार, अभिमन्यु जरयाल तथा अध्यक्ष पंचायत समिति चंबा गुर देव के अलावा लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, वन, राजस्व, पर्यटन, उद्यान, स्वास्थ्य, पशुपालन, विद्युत, एनएचपीसी धरवाला, आयुर्वेद, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इनमें उप-निदेशक उद्यान प्रमोद शाह, खंड विकास अधिकारी चंबा महेश चंद ठाकुर, खंड विकास अधिकारी भटियात अनिल गुराडा, जिला विकास अधिकारी चंबा टीके चिनौरिया, खंड विकास अधिकारी तीसा अरविंद कुमार, उपनिदेशक डाइट भाग सिंह तथा जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार आदि शामिल रहे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69087