जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में आतंकवादी की संपत्ति जब्त की।
राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी की संपत्ति कुर्क की है। आतंकी फैयाज अहमद उर्फ गड्डा जो गुलाम जम्मू कश्मीर में बैठकर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को चला रहा था, उसकी जिला बडगाम में स्थित तीन कनाल 19 मरला संपत्ति कुर्क की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आतंकी गतिविधियों में थी सक्रिय भूमिका
फैयाज अहमद उर्फ गड्डा जिला बडगाम के बीरवाह तहसील के तहत आने वाले दासन का रहने वाला है। वह गुलाम जम्मू कश्मीर से हथियार पहुंचाने, आतंकियों के लिए पैसे और सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करने, आतंकियों की भर्ती और सुरक्षाबलों पर हमले के लिए आवश्यक साजो-सामान उपलब्ध कराने में सक्रिय रूप से शामिल था। उसके खिलाफ वर्ष 2006 में चाडूरा पुलिस स्टेशन में गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- बेसहारा मवेशियों की समस्या से जूझ रहा जम्मू, सड़कों पर कभी भी हो सकता है हादसा; जिम्मेदारी किसकी?
खुफिया सूत्रों से मिली थी जानकारी
पुलिस को खुफिया सूत्रों से पता चला था कि फैयाज अहमद उर्फ गड्डा दासन में स्थित अपनी जमीन को किसी व्यक्ति विशेष को बेचने का प्रयास कर रहा था और बदले में प्राप्त होने वाली धनराशि का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकी नेटवर्क की वित्तीय मदद के रूप में होना था।
पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की और अदालत की अनुमति से उक्त संपत्ति की कुर्की की। अब उक्त संपत्ति का क्रय-विक्रय नहीं हो सकता और न इसके राजस्व रिकार्ड में किसी तरह का बदलाव लाया जा सकता है।
आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की मुहिम
जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में पुलिस ने अलगाववादी और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को भी कुर्क किया था। पुलिस का कहना है कि राष्ट्र की अखंडता के लिए हानिकारक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- पंजाब से कठुआ आ रहे कुख्यात अपराधियों ने पुलिस पोस्ट पर की फायरिंग, बाइक से गिरकर हुए घायल |