Forgot password?
 Register now
deltin51

दुनेरा के पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर दानपात्र लूटा, हनुमान जी की पीतल की गदाएं गायब

cy520520 12 hour(s) ago views 199

  पंचमुखी बाला जी हनुमान मंदिर में चोरों ने ताले तोड दिया चोरी को अंजाम (फोटो: जागरण)





संवाद सहयोगी, दुनेरा। गांव लैहरून के प्रेम चौंक स्थित पंचमुखी बाला जी हनुमान मंदिर में देर रात चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मन्दिर के सेवक जोध सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी जब वे सुबह मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने ताला खोलने के लिए चाबी लगाईं तो देखा कि ताला टुटा हुआ था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर भी अलमारियों में लगे छोटे छोटे ताले टूटे हुए थे सामान बिखरा हुआ था, मन्दिर का दान पात्र भी टुटा हुआ था जिसमें भक्तों की ओर से चढ़ाएं गये 1100 के लगभग राशि गायब थी। हनूमान जी के पास रखें पीतल के दो गदा भी गायब थे।



उन्होंने कहा कि हनुमानजी के इस मन्दिर में पहले भी चोर चार पांच बार चोरी कर चुके हैं। इस मौके पर राज सिंह,राकेश कुमार, बलजीत सिंह सहित अन्य ने आस पास के लोगों से सर्तक रहने की अपील करते हुए मन्दिर में हुई चोरी को लेकर किसी प्रकार की कोई भी सुचना मन्दिर सेवकों तक पहुंचाने की अपील की है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

6919

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20959
Random