चिडगांव में बोलेरो कैंपर दुर्घटना में दो की मौके पर मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, रोहडू (शिमला)। Shimla Road Accident, हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। रोहडू उपमंडल की खाबल सड़क पर गत रात्रि करीब पौने 11 बजे एक बोलेरो कैंपर अप्लाइड फॉर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन सड़क से गहरी खाई में जा गिरा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों में 36 वर्षीय राजवंत पुत्र सार सिंह निवासी गांव देनवाडी व 42 वर्षीय विशाल सांख्यान पुत्र भगतराम निवासी गांव सौंदाडी है।
वाहन में सवार तीसरे व्यक्ति की हालत भी गंभीर
बोलेरो कैंपर में सवार अन्य एक व्यक्ति कामराज पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव सौंदाडी गंभीर रूप से घायल है और वह नागरिक अस्पताल रोहडू में उपचाराधीन है। वाहन सड़क से गहरी खाई में जा गिरा, इस कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल बस हादसा: दो भाइयों का परिवार उजड़ा, दोनों की पत्नियां व बच्चे बने हादसे का शिकार; एक साथ उठेंगी 4 अर्थी
पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच
एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों व्यक्तियों के शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल रोहडू में किया गया और शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में एक और बस हादसा, शिमला जा रही HRTC बस औट टनल में हुई दुर्घटनाग्रस्त, छह यात्रियों को आई चोटें
यह भी पढ़ें- बिलासपुर हादसा: जिगर के टुकड़े के लिए रातभर तड़पता रहा परिवार, सुबह मलबे में मिला मृत; 16 हुई मृतकों की संख्या |