deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

सूरत :  अमृतम संस्था के स्तन दूध दान शिविर मे ...

deltin55 2025-10-8 13:27:20 views 272

सूरत शहर की अमृतम संस्था द्वारा रविवार को आयोजित स्तन दूध दान शिविर में 82 माताओं ने भाग लेकर दूध दान किया। संस्था पिछले 17 वर्षों से इस अनूठे अभियान के माध्यम से जरूरतमंद शिशुओं तक माँ का दूध उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।
  संस्था के अध्यक्ष कुंज पंसारी ने बताया कि यह 32वाँ शिविर है। उन्होंने कहा, “रक्तदान और धनदान तो कई लोग करते हैं, लेकिन माँ का दूध दान करना सर्वोत्तम दान है। इसका सीधा लाभ उन शिशुओं को मिलता है, जिनकी माताओं के पास दूध की कमी होती है या बिल्कुल नहीं होता।”
  कार्यक्रम में सूरत पुलिस आयुक्त की पत्नी संध्या गहलोत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा, “माँ का दूध अपने आप में अमृत है। बच्चों को कृत्रिम दूध या पाउडर देने के बजाय माँ का दूध ही सबसे उत्तम है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है।”
  दान किए गए दूध का प्रयोगशाला में परीक्षण किया जाता है, उसे सुरक्षित रूप से जमाकर रखा जाता है और फिर उन माताओं को उपलब्ध कराया जाता है जिनके शिशुओं को इसकी आवश्यकता होती है। संस्था का यह प्रयास सूरत को ‘धर्मार्थ शहर’ की पहचान और भी मजबूत करता है।
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin55

He hasn't introduced himself yet.

5578

Threads

12

Posts

110K

Credits

administrator

Credits
16980