प्रश्न. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में मांग-प्रेरित मुद्रास्फीति या उसमें वृद्धि निम्नलिखित किन कारणों से होती है? (2021)
विस्तारित नीतियाँ
राजकोषीय प्रोत्साहन
मुद्रास्फीति सूचकांकन मज़दूरी
उच्च क्रय शक्ति
बढ़ती ब्याज दर
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1, 2 और 4(b) केवल 3, 4 और 5(c) केवल 1, 2, 3 और 5(d) 1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर: (a)
प्रश्न. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2020)
खाद्य वस्तुओं का ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ (CPI) भार (Weightage) उनके ‘थोक मूल्य सूचकांक’ (WPI) में दिये गये भार से अधिक है।
WPI, सेवाओं के मूल्यों में होने वाले परिवर्तनों को नहीं पकड़ता, जैसा कि CPI करता है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने अब मुद्रास्फीति के मुख्य मान तथा प्रमुख नीतिगत दरों के निर्धारण हेतु WPI को अपना लिया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2(b) केवल 2(c) केवल 3(d) 1, 2 और 3
|