
India-Pakistan: भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया में जमकर झूठ फैलाए जा सकते हैं। भारत के खिलाफ कार्रवाई में विफल रहने के बाद पाकिस्तान की तरफ से ऑनलाइन झूठ फैलाया जा सकता है। इसे लेकर सरकार की तरफ से सचेत किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि पाकिस्तान की ओर से गलत इन्फर्मेशन फैलाई जा रही है। आने वाले दिनों में ऐसा और हो सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वो वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रही हर इन्फर्मेशन की जांच करें। एकदम से किसी मैसेज पर भरोसा नहीं करने को कहा गया है। पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से कहा गया है कि अगर किसी को भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर कोई जानकारी मिलती है, तो उसे वेरिफाई करने की जरूरत है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि किसी भी मैसेज या वीडियो को उसके पास भेजा जा सकता है। गौरतलब है पाकिस्तान की ओर से लगातार मिस-इन्फर्मेशन फैलाई जा रही है। पीआईबी फैक्ट चेक ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की ओर से गलत खबरें फैलाई जा सकती हैं। लोगों को सेना के बारे में कोई संदिग्ध इन्फर्मेशन मिलती है, तो उसे वेरिफाई करवाएं।पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि लोग किसी भी संदिग्ध जानकारी को पीआईबी फैक्ट चेक को भेज सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप नंबर +91 8799711259 और ईमेल अड्रेस- factcheck@pib.gov.in जारी किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि सेना से जुड़ी कोई भी जानकारी विशेष रूप से फैक्ट चेक को वेरिफाई करने के लिए भेजें। भारत-पाक तनाव के बीच कई लोगों को वॉट्सऐप पर मैसेज आ रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज नवभारत टाइम्स को भी मिला है। इसमें कहा गया है कि मोबाइल पर लोकेशन को ऑफ कर दें। मैसेज दावा करता है कि लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है क्योंकि दुश्मन के भेजे ड्रोन्स एक्टिव लोकेशन सिग्नल को डिटेक्ट करके आबादी वाले एरिया तक पहुंच जाते हैं। मैसेज यह भी कहता है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। ऐसे कई और मैसेज भी सोशल मीडिया में सर्कुलेट किए जा रहे हैं। ऐसे किसी भी दावे पर भरोसा करने के बजाए पहले उसकी सच्चाई को जान लेना चाहिए। इस काम में परिवार के बाकी लोगों की हेल्प ली जा सकती है। |