प्रश्न :-राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (National Logistics Policy) का ई-कॉमर्स में क्या योगदान है?
उत्तर: यह नीति लॉजिस्टिक्स लागत को कम (reduce logistics cost) करने, तेज़ डिलीवरी (improve delivery speed) और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी (last-mile connectivity) को बेहतर बनाने पर केंद्रित है, जिससे ई-कॉमर्स की दक्षता (efficiency) बढ़ती है।

प्रश्न :-ONDC क्या है?(ONDC – Open Network for Digital Commerce)
उत्तर: ONDC एक सरकार समर्थित पहल (government-backed initiative) है, जिसका उद्देश्य है –डिजिटल कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण (democratize digital commerce)।यह खरीदारों और विक्रेताओं को किसी भी अनुकूल प्लेटफॉर्म (compatible platform) पर आपस में जोड़ता है, जिससे वे बिना किसी एक बड़े मार्केटप्लेस पर निर्भर हुए लेनदेन कर सकते हैं।
प्रश्न :-सोशल कॉमर्स (Social Commerce) क्या है?
|