खेल डेस्क। कप्तान हैरी ब्रूक (66 गेंदों पर नाबाद 136 रन) और जो रूट (108 गेंदों पर नाबाद 111 रन) की शतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 53 रन से जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 46.4 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई।
इस तरह इंग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। इस शतकीय पारी के दम पर जो रूट ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है। ये उनका वनडे में 20वां शतक है। इस शतकीय पारी से वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 20-20 शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 20 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के चुनिंदा बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के महज 8वें बल्लेबाज बन गए हैं।
इन बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हुए जो रूट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जो रूट ने 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। ये उनका वनडे में 20वां शतक है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पहले से ही 41 शतक दर्ज है। इस पारी के दौरान रूट ने अपने वनडे कॅरियर के 7500 रन का आंकड़ा भी पूरा किया। टेस्ट और वनडे में 20-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और डेविड वार्नर शामिल हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें |