जीएनई कालेज में प्रधानगी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (प्रतीकातमक फोटो)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। मलेरकोटला रोड स्थित जीएनई कालेज में प्रधानगी को लेकर मंगलवार दोपहर दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद चौकी मराडो की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। फिलहाल पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक कालेज में प्रधानगी को लेकर एक हफ्ता पहले कुछ युवकों ने अपना प्रधान बनाकर ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी का नेता कालेज का प्रधान है। लेकिन दूसरे पक्ष को ऐतराज था। लिहाजा दूसरे ने मंगलवार को अपने प्रधान का ऐलान कर दिया और सिरोपा डालने के लिए कालेज पहुंच गए। लेकिन अभी वो बाहर ही थे, तो पहले पक्ष ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।
meerut-city-general,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,news,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,Emperor Mihir Bhoj,Kapsad village dispute,Salawa village dispute,Caste board removal,Meerut police action,Internet comment arrest,Uttar Pradesh news
राहगीरों ने ये देखकर पुलिस को इतलाह दी। पुलिस के आने से पहले दूसरे पक्ष ने कालेज के बाहर खड़े होकर ही सिरोपा डालकर अपना प्रधान बनाने का ऐलान कर दिया। तब तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से खदेड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद वो फिर आमने सामने हो गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया।
चौकी मरोडा इंचार्ज कपिल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में प्रधानगी को लेकर पत्थरबाजी हुई थी। लेकिन पुलिस ने मौके को संभाल लिया था। अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत आती है तो एक्शन लिया जाएगा। |