रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगने वाले भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर संगठित तरीके से ठगी करने वाले सगे भाइयों के गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुलरिहा क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग के सरगना शैलेश शर्मा और उसके सगे भाई राजेश शर्मा के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी से अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुलरिहा के जंगल डुमरी नंबर दो, टोला बंगला निवासी शैलेश शर्मा अपने भाई राजेश शर्मा के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। दोनों भाई खुद को प्रभावशाली संपर्कों वाला बताकर बेरोजगार युवाओं को भरोसे में लेते थे।
इसके बाद चयन पत्र, नियुक्ति आदेश और मेडिकल से जुड़े फर्जी दस्तावेज दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। कई मामलों में न तो नौकरी दिलाई गई और न ही ली गई रकम वापस की गई।
दोनों भाइयों के गिरोह की गतिविधियों से क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों और ठगी के मामलों को देखते हुए पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया गैंग लीडर शैलेश शर्मा के विरुद्ध पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2024 में गुलरिहा थाने में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उसके भाई राजेश शर्मा का भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। |
|