चौक-चौराहों पर हो रहा सौंदर्यीकरण। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम ने शहरी क्षेत्र की सूरत संवारने और शहर को आकर्षक बनाने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है।
चौक-चौराहों का विकास और स्वच्छता सर्वेक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। विभाग द्वारा नियुक्त आर्किटेक्ट विभिन्न मार्गों और सार्वजनिक स्थलों के सुंदरीकरण के लिए डिजाइन तैयार कर रहे हैं।
खलीफाबाग चौक पर भामा शाह की प्रतिमा स्थल का विकास किया जा रहा है, जिसमें सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
तिलकामांझी पार्क को समाधि स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। एसएसपी आवास के पास वर्टिकल गार्डेन का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर को हरित और सुंदर रूप मिलेगा।
शहर के चार प्रमुख प्रवेश द्वारों को नए स्वरूप में विकसित करने की योजना है। जीरोमाइल चौक, चंपापुल, अलीगंज मार्ग और लाजपत पार्क के पास प्रवेश द्वारों के लिए आर्किटेक्ट द्वारा विशेष डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
इन प्रवेश द्वारों पर शहर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली आकृतियां और पेंटिंग की व्यवस्था की जाएगी। चंपा पुल पर लाइटिंग और पेंटिंग का कार्य किया जाएगा, जिससे यह रात में आकर्षक दिखेगा।
जीरोमाइल चौक पर फव्वारा लगाने की योजना भी है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विभिन्न स्थलों पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है, जिससे शहर का सौंदर्य बढ़ेगा और स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग प्राप्त होगी। आने वाले दिनों में अन्य चौराहों और सार्वजनिक स्थलों का भी इसी तर्ज पर विकास किया जाएगा। |