Republic Day 2026: बिहार के सुपौल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मिस्टर जिन्ना जिन्दावाद के नारे लगाए गए।
जागरण संवाददाता, सुपौल। Republic Day 2026: बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार को किशनपुर प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय अभुआड़ परिसर में घटी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक मंसूर आलम पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय परिसर में “ मिस्टर जिन्ना अमर रहे” जैसे नारे लगाए। बताया जा रहा है कि इस घटना से विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच भ्रम का माहौल उत्पन्न हो गया।
इस तरह लगाए गए नारे
- पूज्य बापू-अमर रहे
- डा. मौलना अबुल कलाम आजाद-अमर रहे
- मिस्टर जिन्ना-अमर रहे
- भगत सिंह - अमर रहे
- पूज्य बापू - अमर रहे
- इंकलाब जिंंदबाद
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय तिवारी द्वारा इस संबंध में किशनपुर थाना को लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक के इस कृत्य से न केवल विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि यह देश की संप्रभुता और संविधान की भावना के भी विरुद्ध है। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने भी मामले की पुष्टि की है। घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। विभागीय स्तर पर शिक्षक के आचरण की जांच की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को यहां से हटा दिया जाना चाहिए। |
|