search
 Forgot password?
 Register now
search

मुजफ्फरपुर में मोहन भागवत ने भूंजा क्लब की कहानी सुनी, दिखाई खास रुचि

deltin33 1 hour(s) ago views 384
  

मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम में मौजूद मोहन भागवत। जागरण  



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कोरोना जैसे संकट काल में जब लोग एक-दूसरे से दूरी बनाने को मजबूर थे, तब मुजफ्फरपुर के आमगोला इलाके में भूंजा लोगों को जोड़ने का जरिया बन गया। एक साधारण नाश्ते से शुरू हुई यह पहल जरूरतमंदों के लिए जीवनरेखा बन गई, जिसकी गूंज अब राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मुजफ्फरपुर के भूंजा क्लब की अनूठी सामाजिक पहल को गंभीरता से सुना और उसकी सराहना की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर पहुंचे संघ प्रमुख के साथ संवाद के दौरान आमगोला निवासी शशि भूषण ने कोरोना काल की यादें साझा कीं।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जब घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी थी, तब आम लोगों के सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी चुनौती बन गया था।

ऐसे कठिन समय में कल्याणी चौक और आसपास के लोगों ने मिलकर भूंजा क्लब का गठन किया। इस पहल में तैलिक साहू सभा के तत्कालीन अध्यक्ष शिवशंकर साहू सहित समाज के कई वरीयजनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शशि भूषण ने बताया कि हर शनिवार लोग भूंजा खाने के बहाने एकत्र होते थे और उसी दौरान जरूरतमंदों की मदद की योजनाएं बनाई जाती थीं।

भूंजा क्लब के सदस्यों ने कोरोना संक्रमित और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने, दवाइयों की व्यवस्था करने, भोजन उपलब्ध कराने और जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया। संकट की घड़ी में यह पहल कई लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुई।

सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को मजबूती देते हैं। भूंजा क्लब की यह अनूठी पहल आज भी सामाजिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण बनी हुई है।
राजनीति व प्रशासन नहीं, समाज के लिए किए गए कार्यों पर करें फोकस

विचार गोष्ठी सह संवाद कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व जातीय संगठनों के प्रमुखों ने अपने-अपने संगठनों के माध्यम से किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान राजनीति, सरकार व प्रशासन से जुड़ी चर्चा होने पर सरसंघचालक मोहन भागवत वक्ताओं को टोकते रहे।

उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को साझा करना है। कहा कि यह बताया जाए कि संगठन अपने समाज के साथ अन्य समाजों के लिए क्या पहल कर रहे हैं। सभी समाज जब एक-दूसरे की सेवा सामूहिकता के भाव से करेंगे तभी हिंदू एकता और अधिक मजबूत होगी।

संवाद में संगठनों के प्रतिनिधियों ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों, गरीब बच्चियों की शादी, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, अभावग्रस्त लोगों को भोजन उपलब्ध कराने और रोजगार सृजन से जुड़ी पहल की जानकारी दी।

सेवा कार्यों की जानकारी देने वालों में मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष व रेडक्रास सोसायटी के सचिव उदयशंकर प्रसाद सिंह, डा.ब्रह्मनंद सहनी, मनोज चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, लीचीपुरम अभियान के सुरेश गुप्ता, समस्तीपुर के धर्मांश रंजन, वैशाली के आलोक चंद्र राय, अररिया के अशोक कुमार विश्वास, बोचहा के जयनंदन सहनी, पूर्णिया के अनिल कुमार गुप्ता व समस्तीपुर के सचिन जायसवाल आदि शामिल रहे।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467470

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com