बिहार जीती रणजी ट्रॉफी
जागरण संवाददाता, पटना। मणिपुर को 568 रन के विशाल अंतर से पराजित कर बिहार ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) का खिताब अपने नाम कर लिया। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पांच दिवसीय फाइनल मुकाबले में बिहार ने हर विभाग में दमदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बिहार ने एक वर्ष बाद रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में वापसी सुनिश्चित कर ली।
अंतिम दिन 764 रन के लक्ष्य के सामने ढेर हुआ मणिपुर
फाइनल मैच के अंतिम दिन मणिपुर को जीत के लिए 764 रन का असंभव लक्ष्य मिला था। जवाब में मणिपुर की पूरी टीम 56.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई। बिहार के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाते हुए मणिपुर को कोई मौका नहीं दिया।
पहली पारी में बिहार की मजबूत नींव
पांच दिवसीय मैच की पहली पारी में बिहार ने बिपिन सौरभ के शानदार 143 रन, शकीबुल गनी के 108 रन और सूरज कश्यप के नाबाद 83 रनों की बदौलत 135.5 ओवर में 522 रन बनाए। मणिपुर की ओर से रेक्स ने चार विकेट लेकर संघर्ष किया।
मणिपुर की पहली पारी 264 रन पर सिमटी
जवाब में बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सूरज कश्यप ने तीन विकेट झटके, जबकि हिमांशु सिंह और प्रशांत कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिए। मणिपुर की टीम 89.1 ओवर में 264 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में बिहार का आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन
दूसरी पारी में बिहार ने पीयूष कुमार सिंह के नाबाद 216 रन, प्रताप के 90, खालिद के 81 और बिपिन सौरभ के 52 रनों की मदद से 119.3 ओवर में 505 रन पर छह विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी।
गेंदबाजों ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
बड़े लक्ष्य के दबाव में मणिपुर की बल्लेबाजी बिखर गई। बिहार की ओर से सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि प्रशांत कुमार सिंह को दो सफलता मिली।
एलीट ग्रुप में वापसी से बढ़ा बिहार क्रिकेट का आत्मविश्वास
बीते सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बिहार को एलीट ग्रुप से प्लेट ग्रुप में जाना पड़ा था। अब खिताबी जीत के साथ टीम ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि एलीट ग्रुप में वापसी कर बिहार क्रिकेट को नई मजबूती और आत्मविश्वास दिया है। |
|