जागरण संवाददाता, कानपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता \“नन्दी\“ ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी दी। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ।
एनसीसी व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। इस दौरान उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा समेत पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने पुलिस लाइन में गुब्बारे छोड़े।
पुलिस लाइन में औद्योगिक विकास मंत्री ने पुलिस आयुक्त के साथ फूलों से सजी गाड़ी से परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। गाड़ी के आगे सशस्त्र बल की टोली थी और पीछे नागरिक पुलिस,दमकलकर्मी, महिला दल, होमगार्ड, एनसीसी और अन्य दल थे।
इस दौरान यूपी 112 और वज्र व क्यूआरटी वाहन थे, जो आकर्षण का केंद्र रहे। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह, डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी, डीसीपी सेंट्रल अतुल कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी, डीसीपी क्राइम श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, सभी डीसीपी और एसीपी व थानों में भी अपने कार्यालय में ध्वजारोहण कर किया। |