search
 Forgot password?
 Register now
search

IRCTC Tour Package: बुर्ज खलीफा से लेकर फेरारी वर्ल्ड तक... IRCTC लाया 6 दिन का सस्ता विदेश का टूर, ये चीजें होंगी फ्री!

cy520520 8 hour(s) ago views 840
  



नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी (IRCTC) ने फरवरी 2026 में दुबई और अबू धाबी के लिए एक आकर्षक ऑल-इन्क्लूसिव अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है और इसमें फ्लाइट, होटल, वीजा, भोजन और दर्शनीय स्थलों का खर्च शामिल किया गया है।
किराया: शेयरिंग पर कितना आएगा खर्च?

  • सिंगल शेयरिंग: ₹1,34,600
  • डबल शेयरिंग: ₹1,08,000
  • ट्रिपल शेयरिंग: ₹1,06,000
  • बेड सहित बच्चा (5–11 वर्ष): ₹96,500
  • बिना बेड बच्चा (5–11 वर्ष): ₹83,800


यह कीमत 5% टीसीएस (Tax Collected at Source) सहित है, जो यात्री के इनकम टैक्स अकाउंट में जमा किया जाएगा और नियमों के अनुसार रिफंड क्लेम किया जा सकता है।
फ्लाइट और यात्रा तारीख

यह टूर 13 फरवरी से 19 फरवरी 2026 तक के लिए है। आप इसके लिए अभी से तैयारी कर सकते हैं। अभी आपके पास समय है। यात्रियों को लखनऊ से दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी।

  • लखनऊ से दुबई प्रस्थान: 13 फरवरी, शाम 5:45 बजे
  • दुबई से लखनऊ वापसी: 18 फरवरी, रात 10:05 बजे (19 फरवरी सुबह 3:30 बजे आगमन)
  • कहां-कहां घूमने को मिलेगा?


इस टूर में बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, मरीना क्रूज, डेजर्ट सफारी, फ्यूचर म्यूजियम, हिंदू मंदिर, अबू धाबी सिटी टूर और फेरारी वर्ल्ड जैसे प्रमुख आकर्षण शामिल हैं।
आईआरसीटीसी का यह पैकेज उन भारतीय पर्यटकों के लिए खास अवसर माना जा रहा है, जो पहली बार मध्य पूर्व की यात्रा करना चाहते हैं और एक तय बजट में ऑल-इन्क्लूसिव विदेश यात्रा का अनुभव लेना चाहते हैं।

आपके किराए में क्या-क्या मिलेगा?


  • दोनों तरफ का इकॉनमी क्लास एयर टिकट
  • 4 स्टार होटल में 5 रात ठहराव
  • रोजाना नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन
  • यूएई वीजा शुल्क और प्रोसेसिंग फीस
  • टूर गाइड सेवा
  • 5% जीएसटी और 5% टीसीएस
  • 70 वर्ष तक के यात्रियों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस


यह भी पढ़ें: रेलवे लाया दुबई-अबूधाबी घूमने का मौका, सिर्फ 5 दिन में इतने कम किराए में होगा लग्जरी टूर
बुकिंग से पहले जरूरी शर्तें

  • पासपोर्ट की वैधता वापसी की तारीख से कम से कम 6 महीने होनी चाहिए
  • पासपोर्ट में सरनेम होना जरूरी
  • विदेश यात्रा पर कुल खर्च 7 लाख रुपये से अधिक होने पर टीसीएस 20% लगेगा
  • 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एयर टिकट अलग से चार्ज किया जाएगा

किराए में क्या शामिल नहीं है?

हालांकि, कुछ खर्च यात्रियों को अलग से वहन करने होंगे, जैसे एयरफेयर या टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। अतिरिक्त दर्शनीय स्थल या वैकल्पिक गतिविधियां, निजी खर्च जैसे लॉन्ड्री, मिनीबार, ड्रिंक्स, ड्राइवर और गाइड को टिप्स और करेंसी एक्सचेंज रेट बढ़ने से होने वाला अतिरिक्त खर्च शामिल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: इतने कम किराये में करें केरल का फ्लाइट से टूर, रेलवे लाया ये धमाकेदार पैकेज

Source: IRCTC
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com