जमीन विवाद में पूरे परिवार की हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में मुख्यमंत्री के गृह जिले केंदुझर जिले के आनंदपुर उप-मंडल में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घसिपुरा थाना क्षेत्र के निआलीझरण गांव में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र सोरेन, उनकी पत्नी मालती सोरेन और नाबालिग बेटी मामी सोरेन के रूप में हुई है।
पुलिस को संदेह है कि यह जघन्य वारदात लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद का नतीजा है। सूत्रों के मुताबिक, जितेंद्र सोरेन का अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही घसिपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फोरेंसिक जांच के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि घटनाक्रम की सही कड़ी सामने आ सके।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक और सदमे का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
आनंदपुर के एसडीपीओ कमल लोचन पंडा ने कहा, “सूचना मिलने पर मैं और स्थानीय आईआईसी घसिपुरा थाना क्षेत्र के निआलीझरण गांव पहुंचे। यह तिहरे हत्याकांड का मामला है, जिसमें जितेंद्र सोरेन, उनकी पत्नी और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई है।”
यह भी पढ़ें- Republic Day: कटक में CM मोहन मांझी ने फहराया तिरंगा, कहा- 2036 तक टॉप 5 राज्यों में आएगा ओडिशा
यह भी पढ़ें- Indian railway: झारखंड-ओडिशा रूट पर रेल चक्का जाम! 28 जनवरी से 4 फरवरी तक 16 ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने आगे कहा, “हमें संदेह है कि यह हत्या मृतक और उसके रिश्तेदारों के बीच जमीन विवाद का नतीजा है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि इस घटना में उसके कुछ रिश्तेदार शामिल हो सकते हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ और जानकारी सामने आएगी।“ |