पुलिस दारोगा गिरफ्तार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, छपरा। सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 कोइरी पट्टी में विवाहित सरिता प्रकाश उर्फ सुबू की संदिग्ध मौत के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर थाने में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संतोष कुमार रजक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में दहेज के लिए हत्या कर शव मायके के सामने फेंकने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी दारोगा को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच में कई अहम साक्ष्य सामने आए हैं। हरिहरनाथ थाना के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआईटी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मृतक के मायके को शव फेंक कर चले गये थे आरोपित
घटना 16 जनवरी की सुबह की है। सरिता का शव उसके मायके के घर ठीक सामने दरवाजे के पास मिला था। परिजनों के अनुसार मृतका के गले पर दबाव के गहरे निशान थे, जिससे गला दबाकर हत्या की आशंका जताई गई। परिवार का आरोप है कि दहेज के लिए सरिता को प्रताड़ित किया जाता था और अंततः उसकी हत्या कर दी गई।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज, रात 12:38 पर आई स्कार्पियो
मामले में जांच को निर्णायक दिशा तब मिली जब मृतका के मायके में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया। फुटेज के अनुसार देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर एक ब्लैक स्कार्पियो वाहन मायके के सामने आकर रुकी।
वाहन का इंजन चालू रहा और चालक गाड़ी में ही बैठा रहा। इसी दौरान एक व्यक्ति नीचे उतरकर महिला के शव को सड़क किनारे रखते हुए दिखाई देता है।
इसके बाद वह व्यक्ति तेजी से वाहन में बैठता है और स्कॉर्पियो मौके से फरार हो जाती है। स्थानीय लोगों ने उस समय आरोप लगाया था कि वाहन पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था, जिससे शक और गहरा गया।
शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना, दहेज के लिए हत्या का आरोप
परिजनों के अनुसार सरिता प्रकाश की शादी नौ मई 2025 को वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र के सत्येंद्र कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर सरिता को प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है कि इसी प्रताड़ना के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव को मायके के सामने फेंककर आरोपी फरार हो गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, पति की तलाश में छापेमारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक एक प्राथमिक और दो अप्राथमिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मृतका का पति सत्येंद्र कुमार अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, बरामदगी और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। |
|