search
 Forgot password?
 Register now
search

Taskaree: रियल लाइफ Custom Officers की कहानी है Emraan Hashmi की सीरीज? ग्लोबली कर रही ट्रेंड

deltin33 1 hour(s) ago views 922
  

रियल लाइफ घटना पर आधारित है तस्करी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक सीरीज बनाने में बहुत कुछ लगता है, लेकिन पहला और सबसे जरूरी - कदम है कंटेंट को सही करना। भारतीय नौसेना के पूर्व नाविक और स्क्रीनराइटर विपुल के रावल जिन्होंने तस्करी की कहानी लिखी है, ने हाल ही में बताया कि उनकी सभी कहानियां असल जिंदगी से प्रेरित नहीं हैं, लेकिन इमरान हाशमी वाली यह सीरीज \“कई असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है, जो डायरेक्टर नीरज पांडे और उनकी लंबी रिसर्च का नतीजा है।
रियल घटनाओं से प्रेरित है तस्करी

रावल कहते हैं कि कस्टम ऑफिसर की कहानी लिखते समय उन्हें अंदर की जानकारी मिली थी और उन्होंने स्क्रिप्ट में कई असली घटनाओं को शामिल किया। उन्होंने बताया, \“हमारे कंसल्टेंट, जो खुद एक कस्टम ऑफिसर हैं, ने हमें रिटायर्ड और एक्टिव दोनों तरह के स्मगलरों से मिलवाया। उनकी काम करने के तरीकों में से बहुत कुछ स्क्रिप्ट में शामिल किया गया है, जो हमें स्मगलरों और कस्टम ऑफिसर्स ने बताया था\“।

  

यह भी पढ़ें- सेफ खेल रहा है सिनेमा... Taskaree की रिलीज के बाद इंडस्ट्री को लेकर इमरान हाशमी की दो टूक
असल स्मगलर्स से भी मिले मेकर्स

स्मगलर ऐसे आदमी (और कभी-कभी औरतें भी) होते हैं जो लूटपाट करके, डर फैलाकर और ऐसी जगहों पर फलते-फूलते हैं जहां कानून-व्यवस्था नहीं पहुंच पाती। फिल्मों में ऐसा ही दिखाया जाता है। इसलिए, कोई भी सोचेगा कि उनसे मिलना डरावना होगा।

  

लेकिन रावल जोर देकर कहते हैं, \“वे वैसे स्मगलर नहीं हैं जैसे आमतौर पर फिल्मों में दिखाए जाते हैं। वे आम लोग हैं जो बिजनेस कर रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे कस्टम ड्यूटी दिए बिना देश में चीजें इंपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन इमरान का किरदार [अर्जुन मीना] पूरी तरह से काल्पनिक है।
असली एयरपोर्ट पर शूट हुई तस्करी

शूटिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, \“तस्करी की शूटिंग रियल एयरपोर्ट पर हुई जो कि सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रही। इमरान को देखने के लिए कई बार काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती थी। लेकिन हमें असली एयरपोर्ट पर ही शूट करना था ताकि कुछ भी बनावटी ना लगे\“।

  

तस्करी नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को रिलीज हुई और तब से ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है। इसके बारे में बात करते हुए मेकर्स ने कहा, \“तस्करी लोगों को पसंद आ रही है क्योंकि कई बार दर्शक रात को मैसेज करते हैं, यानि देर रात सीरीज को बिंज वॉच किया जा रहा है। जब लोग अपनी नींद छोड़कर किसी कहानी से जुड़े रहते हैं तो यही हमारी असली जीत है\“।

यह भी पढ़ें- Akshaye Khanna के साथ इस \“बाहुबली\“ फेम एक्टर ने किया था डेब्यू, आज ओटीटी से लेकर फिल्मों तक में मचा रहा \“गदर\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467353

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com