लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 विनर अनाउंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 3, 25 जनवरी को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हुआ, जिसमें विनर की घोषणा की गई। टीम कांटा- कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती। उन्होंने टीम छुरी- एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय को हराया।
कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी द्वारा होस्ट किए गए इस शो ने नवंबर 2025 में प्रीमियर होने के बाद से, दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा, जिसमें कुकिंग की लड़ाइयां, मजेदार पल और यादगार मुकाबले देखने को मिले।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में हुआ कड़ा मुकाबला
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के फिनाले एपिसोड में टीम कांटा और टीम छुरी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। कंटेस्टेंट टास्क के दौरान अपनी-अपनी टीमों में रहे, जिससे मुकाबला कड़ा बना रहा, साथ ही उन्होंने हंगामा और मनोरंजन का तड़का लगाते हुए आखिरी बार अपने कुकिंग स्किल्स दिखाए। View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
यह भी पढ़ें- 7 साल बाद रियलिटी शो में होगी Urvashi Dholakia, बोलीं- \“इज्जत नहीं मिली तो विरोध करूंगी \“
आखिरकार, लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के विनर के नाम की घोषणा की गई। टीम कांटा, जिसमें शो के पुराने खिलाड़ी कृष्णा, कश्मीरा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर शामिल थे, ने अपने विरोधियों को हराकर ट्रॉफी जीत ली।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के विजेताओं की घोषणा भी कलर्स टीवी द्वारा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से की गई थी। कैप्शन में लिखा है, \“रसोई में टीम कांटा ने दिखाया ऐसा कमाल की बन गए वो जीत के हकदार\“।
ट्रॉफी के साथ कितनी मिली प्राइज मनी
कलर्स टीवी ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि टीम कांटा ने कितनी कैश प्राइज जीती। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, जीतने वाली टीम को आमतौर पर कई लाख रुपये की प्राइज मनी मिलती है, लेकिन फाइनल प्राइज मनी की पुष्टि नहीं हुई है।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कंटेस्टेंट्स
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की कंटेस्टेंट लिस्ट में पुराने नामों के साथ-साथ पहली बार हिस्सा लेने वाले भी शामिल थे। कुकिंग पर आधारित इस शो में अली गोनी, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल किचन में वापस आए।
इसके अलावा, नए एंट्री करने वाले तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने शो में नई एनर्जी लाई।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 ग्रैंड फिनाले
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 25 जनवरी, 2026 को प्रसारित हुआ। आखिरी एपिसोड कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ और JioHotstar पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया गया।
यह भी पढ़ें- 39 साल पहले थम जाता था देश... टीवी पर चलती थी Ramayan... 5 कारणों से कालजयी बना शो |