बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएएस बिंद्रा का रविवार रात 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएएस बिंद्रा का रविवार रात 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मोहाली में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से लेकर पंजाब में क्रिकेट को बढ़ावा देने में बिंद्रा का अहम योगदान रहा है। वह 36 साल(1978 से 2014) तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन यानी पीसीए के भी अध्यक्ष थे।
उनकी अध्यक्षता में ही मोहाली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ जो 1993 तक चला। इसी साल इस स्टेडियम का उद्घाटन भी हुआ। फिर 2015 में पीसीए ने क्रिकेट प्रशासन में उनके सराहनीय योगदान के लिए मोहाली स्टेडियम को उनका नाम दे दिया।
बिंद्रा की बदौलत भारत आया विश्व कप
इस मैदान ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के मुकाबले आयोजित किए। यह मैदान कई ऐतिहासिक मुकाबलों का भी गवाह बना। यहां 1996 और 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले गए। इन सबकी मेजबानी में बिंद्रा का अहम योगदान रहा।
बिंद्रा ने न केवल पीसीए को मजबूत किया, बल्कि बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए भारत को क्रिकेट प्रशासन में आर्थिक तथा वैश्विक रूप से एक मजबूत शक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी बदौलत ही 1987 और 1996 में भारत को क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी का मौका मिला। |
|