जागरण संवाददाता, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रीन गैस लि. ने सीएनजी और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में कमी कर दी है।
सीएनजी की दर लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुलतानपुर में 25 पैसे प्रति किलोग्राम और पीएनजी 50 पैसे प्रति किलोग्राम सस्ती होगी। सीएनजी की नई दर 26 जनवरी की सुबह छह बजे से प्रभावी होगी।
लखनऊ और आगरा में सीएनजी 96 की जगह 95.75 रुपये प्रति किलोग्राम, उन्नाव, सुलतानपुर व अयोध्या में 94.25 रुपये की जगह 94 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी की दर होगी।
इसी तरह घरेलू पीएनजी अब लखनऊ व आगरा में 57 की जगह 56.50 रुपये, उन्नाव में 56.50 की जगह 56 रुपये, अयोध्या व सुलतानपुर में 58 के स्थान पर 57.50 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। पीएनजी की नई दर रविवार रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है। |