LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 534
आधुनिक मशीनों के अलावा हजारों की संख्या में नकली पैकिंग मटेरियल बरामद।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बवाना औद्योगिक क्षेत्र में चल रही ब्रांडेड कास्मेटिक्स और फार्मास्युटिकल उत्पाद की खाली ट्यूब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान आधुनिक मशीनों के अलावा हजारों की संख्या में नकली पैकिंग मटेरियल बरामद हुआ है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान यूपी, लखनऊ के सैयद फिरोज हसन के रूप में हुई है। आरोपित दिल्ली के सदर बाजार में कास्मेटिक उत्पाद की दुकान चलाता है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने सहयोगी श्रीराम से नकली क्लोबेटामिल-जी क्रीम खरीदी और सदर बाजार में सप्लाई की थी।
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, बीते वर्ष ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के सिलसिले में एक एफआइआर क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले में श्रीराम, गौरव भगत, प्रमोद कुमार गुप्ता, राहुल अग्रवाल और अनिल रावत को गिरफ्तार किया गया था।
मामले की छानबीन के दौरान टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बवाना औद्याेगिक क्षेत्र, सेक्टर-3 स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। यहां बेटनोवेट-सी, फेयर एंड लवली, वीट हेयर रिमूवल क्रीम सहित कई ब्रांड्स की नकली खाली ट्यूब बनाई जा रही थीं। जांच में पता चला कि फैक्ट्री का मालिक फिलहाल वियतनाम में है।
अभी फैक्ट्री का संचालन आरोपित प्रमोद कुमार गुप्ता कर रहा है। खाली ट्यूब दिल्ली के बिजवासन स्थित एक फिलिंग यूनिट को सप्लाई की जा रही थीं।
पुलिस ने फैक्ट्री से ट्यूब बनाने वाली दो बाडी मेकर मशीनें, हुडा ब्यूटी की 150 खाली ट्यूब और एक प्लास्टिक पेपर रोल, फेयर एंजेल यूएसए (हेयर रिमूवल क्रीम) की 350 खाली ट्यूब, बाटाक्स बी वेनम रिंकल क्रीम की 550 खाली ट्यूब, लंदन प्राइड हेयर रिमूवल क्रीम की 500 खाली ट्यूब, वार्ट रिमूवल क्रीम की 350 खाली ट्यूब और मोसील मास्किटो रिपेलेंट की 750 खाली ट्यूब बरामद की हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली अभेद किले में तब्दील: चप्पे-चप्पे पर एंटी-ड्रोन, एंटी-एयरक्राफ्ट गन और स्नाइपर्स तैनात |
|