जागरण संवाददाता, बांदा। गणतंत्र दिवस पर एसओजी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मी सराहनीय सेवा पदक से नवाजे जाएंगे। सराहनीय कार्य किये जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक की ओर से सराहनीय सेवा पदक दिया गया है। इसी तरह गृह मंत्रालय की ओर से भी एक एसआइ को सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है। सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदक लगाकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के धड़ को सिर से किया अलग, शरीर को चाकू से काटकर बोरे में भरी लाश, इस गलती के लिए गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से उत्कृष्ट, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न “प्रशंसा चिन्ह” प्रदान करने की सूची जारी की गई। सूची में जनपद के एसओजी प्रभारी सहित चार कर्मचारियों को उनके द्वारा कर्तव्य निर्वहन के दौरान ईमानदारी,निष्ठा, अनुशासन,साहस तथा जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए पदक देने के लिए चयनित किया है।
प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित
जिसमें में मुख्य आरक्षी रामरतन को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न,उप निरीक्षक रामदिनेश तिवारी थाना चिल्ला,एसओजी प्रभारी आनंद कुमार व आरक्षी प्रतीक यादव एसओजी को शौर्य के आधार पर पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिह्न रजत पदक से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। सोमवार को सभी कर्मियों को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रशंसा चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रदेश में अति उत्कृष्ट, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले एएसपी कार्यालय में नियुक्त एसआइ अश्वनी कुमार पांडेय को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है। |
|