राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने शौर्य के आधार पर आईपीएस शिवहरि मीना, रामबदन सिंह, जयप्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमृता मिश्रा, कुलदीप कुमार दीक्षित, उमेश देव पांडेय, प्रवीण कुमार त्रिपाठी, अतुल कुमार त्रिपाठी, वरुण वीर सिंह को प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न देने की घोषणा की है।
शौर्य के आधार पर आईपीएस सौरभ दीक्षित, रवि शंकर निम, अंकुर अग्रवाल, इलामारन जी., श्रद्धा नरेंद्र पांडेय सहित 68 अधिकारियों को स्वर्ण प्रशंसा चिह्न दिया गया है।
शौर्य के आधार पर डीजीपी का रजत प्रशंसा चिह्न आईपीएस मोहम्मद इमरान, अर्पित विजयवर्गीय, मानुष पारीक, पाटिल निमिष दशरथ, नीतू, अक्षय महादिक संजय, अंजलि विश्वकर्मा, आदित्य बंसल, चिराग जैन, ओमप्रकाश सिंह, अंतरिक्ष जैन सहित 317 पुलिसकर्मियों को दिया गया है।
सेवा अभिलेख के आधार पर 180 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया है। शौर्य के आधार पर 18 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस के 18 अधिकारियों को राष्ट्रपति वीरता पदक, STF के 14 जवान शामिल
चीफ फायर आफिसर अरुण कुमार सहित चार को राष्ट्रपति पदक
फायर सर्विस के चार कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए चीफ फायर अफसर अरुण कुमार सिंह, फायर स्टेशन सेकंड आफिसर नसीरुद्दीन खान, लीडिंग फायर मैन गुलाब प्रसाद और लल्लन राम को राष्ट्रपति का पदक दिया गया है।
होमगार्ड आशुतोष कुमार और डिप्टी डिवीजनल वार्डन मुनव्वर सुल्ताना को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। |