तलवार, डंडे और हथौड़े से किए सिर व हाथ-पैरों पर वार।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हत्या के केस में जमानत पर छूटे रीवा के एक हिस्ट्रीशीटर को कोलार के नेताजी हिल्स चौराहा पर आधा दर्जन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घेरकर पीटा। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रीवा के ग्राम धौचट, चोरहटा निवासी हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह अपने दोस्त के साथ एसयूवी से अपनी मंगेतर के घर जा रहा था, तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने आगे-पीछे कारें अड़ाकर उसे रोका और फिर कार से घसीटकर सड़क पर हथौड़े, तलवारों और डंडों से बेरहमी से पीटा।
कोलार में बीच चौराहे पर सरेराह करीब पांच मिनट तक पूरा घटनाक्रम चलता रहा, लोग घटना का विरोध करने या पुलिस को बुलाने के बजाय वीडियो बनाते रहे और बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। जानलेवा हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। साथ ही उसके हाथ-पैर भी टूट गए।
उसके साथ मौजूद एक दोस्त को भी बीच-बचाव करने में चोट लगी है। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोलार पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
कोलार पुलिस के अनुसार पीड़ित कुलदीप सिंह रीवा जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके विरुद्ध हत्या समेत कुल 12 केस दर्ज हैं। फिलहाल चोरहटा थाने में वर्ष 2012 के हत्या के केस में जेल में बंद था। करीब चार महीने पहले वह जमानत पर छूटा था। जमानत पर बाहर आने के बाद से वह नेताजी हिल्स क्षेत्र में ही किराये के कमरे में रहता है।
यह भी पढ़ें- MP में वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर : 1.71 लाख गाड़ियां सिर्फ 1342 मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड
कुलदीप की शादी उसी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से तय हुई है। दोनों की अगले महीने शादी होनी है। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह दोस्त गोलू के साथ मंगेतर के घर जा रहा था। तभी नेताजी हिल्स से नीचे जाते समय एक सफेद रंग की कार उनके एसयूवी के आगे आकर खड़ी हो गई और दूसरी कार ने पीछे से घेर लिया।
इससे पहले कि कुलदीप और गोलू कुछ समझ पाते। हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साथ ही कुलदीप को कार से घसीटकर बाहर निकाला और सड़क पर लेटाकर डंडों और हथौड़े से उसके सिर, हाथ और पैरों पर कई वार किए। वहीं जब गोलू बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके हाथ पर भी डंडे बरसाए।
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि वारदात के तरीके से संदेह है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। बदमाशों ने इसकी पूरी प्लानिंग की थी। |
|