search
 Forgot password?
 Register now
search

IND vs NZ 3rd T20I: बरसापारा में बरसे अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव, भारत ने वनडे सीरीज में हार का बदला लिया

deltin33 1 hour(s) ago views 803
  

भारतीय टीम ने जीती सीरीज।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में अनुशासित और आक्रामक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को पूरी तरह जकड़ लिया। करीब एक साल बाद टीम में लौटे रवि बिश्नोई की शानदार वापसी और जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पांड्या की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 153 रन पर रोक दिया।

इसके बाद सर्यकमार यादव (57) और अभिषेक शर्मा (68) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर ही इस टारगेट को चेज कर लिया और 8 विकेट से मुकाबले पर कब्‍जा जमाया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। यह भारत की लगातार 9वीं सीरीज जीत है।  

154 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई। फॉर्म की तलाश कर रहे विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन को मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर बोल्‍ड किया। हालांकि, 3 नंबर पर आए ईशान किशन ने पिछले मैच की फॉर्म को ही जारी रखा। उन्‍होंने आते ही ताबड़तोड़ बाउंड्री लगाना शुरू किया और भारतीय टीम पर प्रेशर नहीं आने दिया। उन्‍हें देकर पिछले मैच में फेल हुए अभिषेक शर्मा ने भी हवाई फायर शुरू कर दिए।

ईशान और अभिषेक ने दूसरे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 53 रन जोड़े। ईशान की पारी पर ईशा सोढ़ी ने ब्रेक लगाया। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान की पारी ने मार्क चैपमैन की गोद में दम तोड़ा। ईशान ने 215.38 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 13 गेंदों पर 28 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में भारतीय बैटर ने 3 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

ईशान के जाने के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए। उन्‍होंने भी पिछले मैच में मिली लय को बरकरार रखा। भारतीय टीम ने पावरप्‍ले में 2 विकेट खोकर 94 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उनके पहले युवराज सिंह ने इस प्रारूप में 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी।

फिफ्टी लगाने के बाद अभिषेक और खतरनाक हो गए। उनके सामने कीवी गेंदबाज बेबस नजर आए। धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव भी अपने खाते में कुछ रन जोड़ते रहे। इस बीच उन्‍होंने कुछ अच्‍छे शॉट भी लगाए और 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। अभिषेक शर्मा ने 340 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 20 गेंदों पर 68* रन जड़ दिए। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 5 छक्‍के लगाए। सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर

  • 95/1 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े, 2025
  • 94/2 बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी, 2026 *
  • 82/2 बनाम स्कॉटलैंड, दुबई, 2021
  • 82/1 बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 78/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018

T20I में भारत के लिए सबसे तेज 50 रन

  • 12 गेंद: युवराज बनाम इंग्लैंड (2007)
  • 14 गेंद: अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड (2026)*
  • 16 गेंद: हार्दिक बनाम दक्षिण अफ्रीका (2025)
  • 17 गेंद: अभिषेक बनाम इंग्लैंड (2025)

किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज 50 रन

  • 12 गेंदें: युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
  • 13 गेंदें: जान फ्रायलिंक बनाम जिम्बाब्वे, बुलावेयो 2025
  • 14 गेंदें: कॉलिन मुनरो बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड 2016
  • 14 गेंदें: अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026 *
  • 15 गेंदें: क्विंटन डी कॉक बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरिन 2023

टी20I में अधिकतर 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन

  • 9 बार: अभिषेक शर्मा *
  • 8 बार: सूर्यकुमार यादव
  • 7 बार: फिल साल्ट
  • 7 बार: एविन लुईस


इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह सही साबित किया। पावरप्ले के भीतर ही न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई, जब भारत ने शुरुआती छह ओवरों में तीन विकेट झटक कर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

हार्दिक ने पहले ही ओवर में बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपककर डेवोन कान्वे को सिर्फ एक रन पर पवेलियन भेजा। इस विकेट ने न्यूजीलैंड की शुरुआत को झटका दिया। हार्दिक ने इसके बाद अपने अगले ओवर में रचिन रवींद्र को भी सस्ते में आउट कर दिया। शॉर्ट गेंद पर रचिन का शाट पूरी तरह टाइम नहीं हो पाया और डीप स्क्वेयर लेग पर तैनात रवि बिश्नोई ने आसान कैच पकड़ लिया।

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने भी आते ही अपना असर दिखाया। रायपुर में खेले गए पिछले मुकाबले में आराम के बाद लौटे बुमराह ने अपनी पहली ही स्पेल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांध कर रखा। उन्होंने टिम साइफर्ट को अंदर आती फुल गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह की सटीक लाइन और लेंथ के सामने कीवी बल्लेबाज सहज नजर नहीं आए और वह रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे।

मध्य ओवरों में रवि बिश्नोई ने मैच पर भारत की पकड़ और मजबूत कर दी। वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में शामिल किए गए बिश्नोई ने मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए बीच के ओवरों में लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने गेंद को दोनों तरफ घुमाया और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया। बिश्नोई की गेंदबाजी में विविधता और नियंत्रण साफ दिखाई दिया।

ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड की ओर से सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में उभरे और उन्होंने अर्धशतक की ओर कदम बढ़ाए, लेकिन बिश्नोई ने उन्हें 48 रन पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस विकेट ने न्यूजीलैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
मार्क चैपमैन ने जरूर 23 गेंदों में 32 रन की तेज पारी खेलते हुए कुछ देर के लिए पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने फिलिप्स के साथ 52 रन की अहम साझेदारी कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। हालांकि यह साझेदारी भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। बिश्नोई की सटीक गेंद पर चैपमैन विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

दूसरे छोर से कुलदीप यादव का दिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। पहले ओवर में सिर्फ तीन रन देने के बाद उन्होंने दूसरे ओवर में जरूरत से ज्यादा प्रयोग किया और 19 रन लुटा बैठे। इस दौरान चैपमैन और फिलिप्स ने आक्रामक शॉट खेले, जिससे न्यूजीलैंड को थोड़ी राहत मिली।
हालांकि यह राहत ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी। आखिरी ओवरों में एक बार फिर बुमराह और हार्दिक ने कमान संभाली। दोनों ने यार्कर, धीमी गेंदों और सटीक लेंथ के जरिए न्यूजीलैंड को बड़े शाट खेलने से रोके रखा। पूरी पारी के दौरान कीवी टीम का रन रेट शायद ही कभी छह रन प्रति ओवर से ऊपर जा सका।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467117

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com