search
 Forgot password?
 Register now
search

Indian railway: झारखंड-ओडिशा रूट पर रेल चक्का जाम! 28 जनवरी से 4 फरवरी तक 16 ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्ट

cy520520 1 hour(s) ago views 336
  

फाइल फोटो।


जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडलों में पटरियों और पुलों के रखरखाव के लिए बड़े पैमाने पर मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 28 जनवरी से 04 फरवरी के बीच रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।    रेलवे प्रशासन के अनुसार, पटरियों को दुरुस्त करने और नए पुलों के निर्माण के लिए 16 ट्रेनों को रद किया गया है। कई अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त (Short Terminate) किया जाएगा।
आद्रा मंडल: 01 फरवरी तक परिचालन प्रभावित

आद्रा रेल मंडल में रेल लाइन को दुरुस्त करने के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया गया है। इसका सीधा असर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यात्रियों पर पड़ेगा।  
रद रहने वाली ट्रेनें:

  •     27 और 29 जनवरी: ट्रेन संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू।
  •     28 जनवरी: ट्रेन संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस।
  •     30 जनवरी और 01 फरवरी: ट्रेन संख्या 68090/68089 आद्रा-मेदिनीपुर-आद्रा मेमू।  

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें

  •     झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस (18019/18020): 27, 29, 30 जनवरी और 01 फरवरी को यह ट्रेन केवल बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी।
  •     बर्धमान-हटिया मेमू(13503/13504): 27 जनवरी से 01 फरवरी तक यह ट्रेन गोमो स्टेशन तक ही जाएगी।
  •     टाटानगर-आसनसोल मेमू(68056/68060): 30 जनवरी को यह आद्रा स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  •     आद्रा-मेदिनीपुर मेमू(68090/68089): 27 से 29 जनवरी और 31 जनवरी को यह गड़बेता स्टेशन तक ही चलेगी।  

मार्ग और समय परिवर्तन

  •     बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस (18184): 27 और 29 जनवरी को यह ट्रेन 60 मिनट की देरी से रवाना होगी।
  •     टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601): 27 और 29 जनवरी को यह परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी होकर चलेगी।

चक्रधरपुर मंडल: 3 और 4 फरवरी को महाब्लॉक

चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा-राउरकेला रेल खंड पर पुल संख्या 139A के निर्माण कार्य के लिए 03 फरवरी को 14 घंटे का बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण 10 ट्रेनें रद रहेंगी।  
03 फरवरी को रद रहने वाली प्रमुख ट्रेनें:

  •     चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू(68025/68026)
  •     टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू(68043/68044)
  •     हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175/18176)
  •     बीरमित्रपुर-बरसुवान-बीरमित्रपुर पैसेंजर (58151/58152)
  •     हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659)
  •     04 फरवरी को रद: राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660)  
   रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ये कार्य अनिवार्य हैं। ट्रेनों के रद होने और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है। यात्री सफर से पहले नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) या 139 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वर्तमान स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153249

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com