कानपुर से इटावा जाने वाली मैमू ने रेड सिग्नल पार किया।
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में तकनीकी खामी की समस्या सामने आ रही है। इससे कई बार यात्रियों में हड़कंप मच रहा है। अब मैमू पैसेंजर ट्रेन रेड सिग्नल ही पार कर गई।
कानपुर से इटावा जा रही इटावा मेमू पैसेंजर ट्रेन ने मैथा स्टेशन के पास चालक की गलती से शाम 4.30 बजे करीब रेड सिग्नल पार कर दिया और पांच डिब्बे आगे चले गए।चालक ने ट्रेन को रोका, इसके बाद लूप लाइन में ले जाया गया जहां तकनीकी टीम ने जांच की और एक घंटे बाद उसको रवाना कर दिया गया।Smriti Mandhana, ICC Women Odi Rankings, ICC WODI Rankings, Deepti Sharma, India Women Cricket Team, Sophie Ecclestone, Beth Mooney, cricket news, cricket news in HIndi, sports news, Smriti Mandhana news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसा ही मामला 2024 में भी सामने आया था। दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर इटावा में भरथना स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले शिवगंगा एक्सप्रेस लाल सिग्नल पार कर गई थी। उससमय ट्रेन की रफ्तार करीब 80 किमी प्रतिघंटा थी और सिग्नल से करीब एक किलोमीटर आगे जाकर रुकी। |