जिससे सुरक्षा बलों की तैनाती प्रक्रिया कई दिनों से घटकर कुछ ही मिनटों में पूरी होने लगी। सौ: प्रशासन
जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। East Champaran election award: बिहार विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्वी चंपारण जिले को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश का सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला घोषित किया गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को यह सम्मान प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह उपलब्धि जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, मतदान कर्मियों, मतदाताओं और आम जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
चुनाव प्रक्रिया को अधिक सहज, पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए पूर्वी चंपारण में कई तकनीकी नवाचार किए गए। जिले में स्वचालित जीपीएस आधारित सीएपीएफ तैनाती प्रणाली विकसित की गई, जिससे सुरक्षा बलों की तैनाती प्रक्रिया कई दिनों से घटकर कुछ ही मिनटों में पूरी होने लगी।
जीपीएस विश्लेषण के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर बलों का बेहतर आवंटन किया गया। इसके साथ ही क्यूआर कोड नेविगेशन, इंटरैक्टिव बूथ मैपिंग, पूर्व-मुद्रित रजिस्टर और रियल-टाइम डैशबोर्ड जैसे डिजिटल टूल्स का उपयोग किया गया।
इन नवाचारों के कारण निर्वाचन प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मतदान प्रतिशत में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जो वर्ष 2020 में 60.28 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2025 में 71.55 प्रतिशत तक पहुंच गया।
जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास और नवीन तकनीकी पहल के चलते ही पूर्वी चंपारण को यह गौरवशाली उपलब्धि प्राप्त हुई है। यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
राज्यस्तरीय स्तर पर भी अधिकारियों को मिला सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में जिले के चार अधिकारियों को बेस्ट इलेक्शन प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी चकिया शिवानी शुभम को बेस्ट ईआरओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर अनुराग आदित्य को बेस्ट एईआरओ तथा मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी मुकेश कुमार (बारेवा, ढाका) को बेस्ट बीएलओ अवार्ड प्रदान किया गया।
सभी सम्मानित अधिकारियों को मुख्य सचिव बिहार सरकार प्रत्यय अमृत द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। |