LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 725
अमेरिकी कंपनियों की बढ़ रही चीनी एआई पर निर्भरता।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिन्ट्रेस्ट एक लोकप्रिय सोशल मीडिया, जिसने अपने रिकमेंडेशन इंजन को बेहतर बनाने के लिए चीनी एआई मॉडल्स को अपनाया है। कंपनी के CEO बिल रेडी ने कहा कि उन्होंने पिन्ट्रेस्ट को एक एआई संचालित शॉपिंग असिस्टेंट में बदल दिया है। पिन्ट्रेस्ट ने जनवरी 2025 में चीन के डीपसीक आर-1 मॉडल के लॉन्च के बाद चीनी एआई टेक की भूमिका बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि डीपसीक मोमेंट एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने ओपन सोर्स मॉडल्स की लहर की शुरूआत की।
चीनी एआई मॉडल्स की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इन्हें कंपनियां बिना रोक-टोक डाउनलोड करने अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकती हैं। पिन्ट्रेस्ट के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मैट मौड्रिगल ने कहा कि इन मॉडलों की सटीकता अमेरिकी मॉडलों के बराबर है, लेकिन कीमत बहुत कम है।
ओपन सोर्स मॉडलों का इस्तेमाल करके तैयार हो रहे नए मॉडल
गूगल, अलीबाबा और ओपनएआई के ओपन सोर्स मॉडलों का इस्तेमाल करके एक नए मॉडल सेट को ट्रेन कर रहा है, जिसे जल्द रिलीज किया जाएगा। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में पाया गया कि चीनी एआई मॉडल या तो दुनिया के बाकी मॉडलों की बराबर पहुंच गए हैं या फिर उनके आगेल निकल गए हैं।
कई अमेरिकी कंपनिया चीनी एआई पर निर्भर
पिन्ट्रेस्ट अकेली अमेरिकी कंपनी नहीं है जो चीनी एआई तकनीक पर निर्भर है। एयरबीएनबी, एक अन्य अमेरिकी कंपनी, अपने एआई कस्टमर सर्विस एजेंट को चलाने के लिए अलीबाबा के क्वेन मॉडल पर निर्भर करती है। |
|