वैभव और आयुष कर सकते आगाज।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय अंडर-19 टीम ने ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाई और सुपर-6 में जगह पक्की की। सुपर-6 के अपने पहले मैच में आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम से होगा।
यह मुकाबला मंगलवार, 27 जनवरी को खेला जाएगा। अब तक वियजी रथ पर सवार टीम इंडिया सुपर-6 का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेगी। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव की संभावना नजर आ रही है।
इन प्लेयर्स की हो सकती वापसी
भारत की प्लेइंग 11 में हरवंश पंगलिया और गेंदबाज दीपेश देवेन्द्रन की वापसी हो सकती है। ऐसे में एरोन जॉर्ज और मोहम्मद एनान का पत्ता कट सकता है। साथ ही वैभव सूर्यवंशी का जोड़ीदार भी बदल सकता है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वैभव और एरोन ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान एरोन फेल रहे थे। उन्होंने 1 छक्के की मदद से 6 गेंदों पर 7 रन बनाए थे।
आयुष-वैभव कर सकते शुरुआत
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पुरानी ओपनिंग जोड़ी पर ही भरोसा जता सकती है। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की थी। आयुष ने जहां अर्धशतक लगाया था तो वैभव ने 40 रन ठोक दिए थे।
कुंडू ने लगाया था अर्धशतक
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू संभाल सकते हैं। कुंडू भी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लग में नजर आए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 80 रन की पारी खेली थी। लोअर ऑर्डर में कनिष्क चौहान और हरवंश पंगलिया टीम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल और दीपेश देवेन्द्रन को दी जा सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन।
भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेन्द्रन, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश पंगलिया, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
यह भी पढ़ें- U-19 World Cup 2026 Points Table: वैभव सूर्यवंशी अब पाकिस्तानी गेंदबाजों की करेंगे कुटाई, इस दिन होगा महामुकाबला
यह भी पढ़ें- IND U19 vs NZ U19: बादल के बाद बरसे वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक |