बैंक एटीएम में गिरे शटर। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पानीपत। जिले में तीन दिन से 290 बैंक शाखा बंद हैं ऐसे में ग्राहकों को परेशानी नहीं हो इसके लिए बैंक अधिकारियों ने एटीएम से कैश ग्राहकों को उपलब्ध कराने का दावा किया था लेकिन, दूसरे दिन ही कहीं एटीएम के शटर गिरे मिले तो कहीं कैश खत्म ग्राहको को मिला। ऐसे में नकदी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा।
जिलेभर के ग्राहकों की सुविधा के लिए पांच तहसीलों में 290 बैंक शाखाओं का संचालन किया जा रहा है।इसके साथ ही 150 एटीएम खोले गए है। बैंक बंद होने से एटीएम के जरिए ग्राहकों को कैश मिल सके इसका भी बैंक अधिकारियों ने ध्यान नहीं रखा।
शहर के अंदर की तो छोड़ो यहां हाईवे किनारे लगे बैंक एटीएम में शटर रविवार को पड़े मिले। यह एक दो नहीं हाईवे किनारे ज्यादातर ही एटीएम बंद थे। ऐसे में बैंकों की तीन दिन छुट्टी में ग्राहकों को कैश के लिए परेशान होना पड़ा।
एटीएम के अंदर पैसे निकालने पहुंच रहे ग्राहकों को बाद में पता चलता था मशीन में कैश ही नहीं है। छुट्टी के पहले ही दिन से एटीएम पर भीड़ बढ़नी शुरू हुई और दूसरे दिन तक अधिकांश मशीनों ने दम तोड़ दिया। कई जगहों पर तो हालत यह रही कि एटीएम के शटर ही नीचे गिरा दिए गए, जिससे ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ा।
शुक्रवार को डाला गया था 15 करोड़ कैश
औद्योगिक नगरी के लोगों काे बैंकों की छुट्टी के दौरान कैश के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए जिले के 150 एटीएम मशीनों में 15 करोड़ रुपये जमा किए गए थे। प्रत्येक एटीएम मशीन में 10 लाख रुपये की रैक होती है।
ऐसे में बैंकों के अधिकारियों ने शुक्रवार को शाखा बंद करने के दौरान एटीएम में कैश जमा करके बैंक बंद किए थे। शनिवार को छुट़्टी के चलते कई एटीएम शाम तक ही खाली हो गए थे वहीं, रविवार को ज्यादातर सभी एटीएम में कैश समाप्त हो गया था।
शादियों का सीजन, नकदी की हुई परेशानी
जिले में शादियों का सीजन चल रहा है, बैंकों की लंबी छुट्टी से नकदी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ा। शादी वाले घरों में नकदी के बिना कोई काम नहीं चलता है ऐसे में रविवार को एटीएम के शटर गिरे पड़े हैं।
ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी के लिए शहर आए लोग सबसे ज्यादा परेशान रहे, जेब खाली होने के कारण कई खरीदारी बीच में ही अटक गई। कई दुकानदार बैंक बंद होने से आनलाइन पैमेंट लेने से मना करते दिखे।
तीन दिन बैंकों की छुट्टी है ऐसे में ग्राहकों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी एटीएम में कैश जमा किया गया था। अगर किसी एटीएम बंद है तो संबंधित बैंक प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी। आरबीआई की तरफ से एटीएम बंद करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना है।
- राजकुमार, एलडीएम पानीपत |
|