LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 348
राहगीरी उत्सव के दौरान घोड़े से गिरे सीएम मोहन यादव, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। धार्मिक नगरी उज्जैन में रविवार को आयोजित \“राहगीरी आनंदोत्सव\“ के दौरान एक अप्रिय स्थिति पैदा हो गई। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घुड़सवारी कर रहे थे, तभी एक जगह अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे घोड़े से नीचे गिर पड़े। इस घटना से वहां मौजूद लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
नहीं आई गंभीर चोट
सीएम के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उन्हें गिरते ही संभाल लिया। सौभाग्य से मुख्यमंत्री कोई गंभीर चोट नहीं आई। गिरने के बावजूद उनका उत्साह कम नहीं हुआ; उन्होंने तुरंत फिर से घोड़े पर सवार होकर अपनी घुड़सवारी पूरी की और कार्यक्रम में शामिल अन्य गतिविधियों का आनंद लिया।
लाठी घुमाई, गदा लहराई
इससे पहले सीएम ने राहगीरी आनंदोत्सव में लाठियां घुमाकर भी अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी इस कला को देख वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। इस मौके पर उज्जैन के परंपरागत लाठी खेल संघ ने भी दमदार करतब दिखाए। सीएम ने बैलगाड़ी की भी सवारी की। कुश्ती संघ के मंच से उन्होंने गदा लहराई और वहां मौजूद लोगों व पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें- इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष ने तोड़ा दम, 28 तक पहुंचा आंकड़ा, दो मरीज वेंटिलेटर पर
इस दौरान सीएम डॉ. यादव आम लोगों के साथ स्वास्थ्य, फिटनेस और अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। यहां उन्होंने हॉकी खेली। साथ ही ट्रैफिक जागरूकता के लिए हेलमेट भी बांटे। इस मौके पर शहर के विकास पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
राहगीरी आनंदोत्सव में सीएम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और यह उत्सव स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता का जीवंत उदाहरण बना। |
|