रिवांस का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-12ए में क्रेच से बच्चे का अपहरण और उसकी हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने क्रेच सेंटर को बंद करा दिया है। सेंटर दो शिफ्टों में चलता था, जिसमें करीब 30 बच्चे आते थे। अब पुलिस यह कहते हुए सेंटर को बंद करा दिया है कि उसके पास इसे चलाने के लिए कोई मंजूरी नहीं है।
शनिवार को पंचकूला के सेक्टर-12 ए स्थित रैली के एक क्रेच से डेराबस्सी निवासी महिला लक्ष्मी का एक साल के बेटे रिवांस को लक्ष्मी के प्रेमी पिंजौर निवासी अजय ने अपहरण कर दिया था। वह क्रेच में रिवांस का पिता बनकर गया था। उसके बाद उसने बच्चे की हत्या कर उसका शव सुखोमाजरी बाईपास पुल के नीचे से एक बोरी में डालकर फेंक दिया था। सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले दिन ही छोड़कर गई थी लक्ष्मी
क्रेच संचालक रंजना कुमारी ने बताया कि रिवांस की मां उसे पहली बार ही उसके पास थोड़ी देर के लिए छोड़कर गई थी। वह उनको अच्छे तरीके से जानती भी नहीं थी। वह गरीब महिला है और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार चलाने में अपने पति की मदद कर रही थी। यह सब हो जाने के बाद अब उसे अपना सेंटर भी बंद करना पड़ रहा है। पुलिस ने कहा है कि मंजूरी के बिना यहां पर बच्चों को पढ़ाना गैरकानूनी होगा। |
|