search
 Forgot password?
 Register now
search

सौ वर्ष से ऊपर के 166 मतदाता, अलीगढ़ वोटर सूची में चौंकाने वाले बदलाव; लाखों नाम हटे

cy520520 3 hour(s) ago views 518
  



जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जिले में मतदाता सूची का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले सामने आए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिले में अब 100 वर्ष से अधिक उम्र के 166 मतदाता दर्ज हैं, जबकि 70 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 1.33 लाख के पार पहुंच चुकी है। बुजुर्ग मतदाताओं की यह मजबूत मौजूदगी लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी का संकेत है।

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बाद जिले की कुल मतदाता संख्या 27.96 लाख से घटकर 22.76 लाख रह गई है। 4.20 लाख नाम सूची से हटे हैं, जबकि 2.16 लाख मतदाताओं को मैपिंग न होने पर नोटिस भेजे गए हैं। इनकी सुनवाई चल रही है। बूथों की संख्या भी बढ़कर 3234 हो गई है। प्रस्तुत है जिले की विस्तृत है सुरजीत पुंढीर की रिपोर्ट...

सुनवाई में मतदाता भेज सकते हैं प्रतिनिधि


एसआईआर में जिन मतदाताओं को नोटिस जारी की जा रही हैं, ऐसे मतदाता स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से सुनवाई में अपना पक्ष रख सकते हैं। सुनवाई के दौरान 13 अभिलेखों में से कोई एक अभिलेख सुनवाई के उपलब्ध कराना होगा। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद गणना चरण की अवधि में जिन मतदाताओं के गणना  

प्रपत्र में दिए गए विवरण के अनुसार मैपिंग विशेष गहन पुनरीक्षण-2003 की मतदाता सूची से नहीं हो पाई है, उन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ) द्वारा नोटिस पर सुनवाई की जा रही है।
इस तरह लगाने होंगे दस्तावेज

सुनवाई के दौरान एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जिसमे जन्म तिथि व जन्म स्थान का पता चलता हो, जबकि एक जुलाई 1987 व दो दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने साथ ही माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा, जो जन्म तिथि या जन्म स्थान को प्रमाणित करता हो। इसी तरह दो दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने जन्म तिथि या जन्म स्थान के दस्तावेज के अलावा माता- पिता दोनों के दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
विधानसभा वार यह है मतदाताओं की स्थिति, विधानसभा, कुल मतदाता

  • खैर, 340870


  • बरौली, 330437
  • अतरौली, 341853
  • छर्रा, 325962
  • कोल, 312079
  • शहर, 282980
  • इगलास, 342009


एसआईआर के बाद बदले समीकरण


  • 4.20 लाख मतदाता इस अभियान में हुए बाहर
  • 27.96 लाख मतदाताओं था जिले में कुल
  • 22.76 लाख मतदाता ही रह गए हैं अब जिले में
  • 20.60 लाख मतदाताओं की ही हो पाई है मैपिंग
  • 2.16 लाख बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को जो रहे हैं नोटिस


  
उम्र वर्ग अनुसार मतदाता

18–19 वर्ष, 7226

20–29 वर्ष, 437063

30–39 वर्ष,650663

40–49 वर्ष, 458437

50–59 वर्ष, 369752

60–69 वर्ष, 219524

70–79 वर्ष, 101107

80–89 वर्ष, 27881

90–99 वर्ष, 4371

100–109 वर्ष, 165

110–119 वर्ष, 01


बूथों में भी इस तरह हुआ है बदलाव

1500 मतदाता होते अब तक एक बूथ पर

3016 थी अब तक बूथों की संख्या

1200 मतदाता कर दिए गए हअब एक बूथ

218 नए बूथ बनाए गए हैं जिले में

3234 हो गई है कुल बूथों की संख्या
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153135

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com