सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। UP School Time Change: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के संचालन समय को लेकर आदेश जारी किया गया है। सभी विद्यालय अब सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।
बीएसए ने जारी किया आदेश
बीएसए डॉक्टर राकेश कुमार सिंह की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक, शिक्षिका, अनुदेशक व शिक्षा मित्रों की उपस्थिति सुबह 8:45 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक अनिवार्य होगी। इसी अवधि में विद्यालय संबंधी सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य पूरे किए जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई शिक्षक अथवा स्टाफ निर्धारित समयावधि में विद्यालय में उपस्थित नहीं पाया जाता है, तो उसे अनुपस्थित मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। वहीं, शुक्रवार को सत्र परीक्षाएं भी शुरू हो गईं। |