कुराना टोल प्लाजा के पास इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद उठती लपटें। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक चलती इलेक्ट्रिक कार में अचानक भयंकर आग लग गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अमन खरबंदा अपनी महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी ( UP13U 7555) से बुलंदशहर से हापुड़ जा रहे थे, तभी कुराना टोल प्लाजा के पास उनकी कार में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के बाद आनन-फानन में लपटों में घिरे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार को रास्ते से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग इतनी भीषण थी कि दृश्य देखकर हाईवे से निकलने वाले लोगों का कलेजा कांप गया।
आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। विशेषज्ञों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट, बैटरी की खराबी और ओवरहीटिंग शामिल हैं। |
|