अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं 5 IPO
नई दिल्ली। अगले हफ्ते 5 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। ये पांचों ही आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे। यानी अगले हफ्ते कोई भी मेनबोर्ड का आईपीओ नहीं आ रहा। जो कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ लॉन्च करेंगी, उनमें कस्तूरी मेटल कंपोजिट, कनिष्क एल्युमीनियम इंडिया, एमसेफ इक्विपमेंट्स, एक्रीशन न्यूट्रेवेडा और सीकेके रिटेल मार्ट शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल और चेक करें सभी का GMP।
Kasturi Metal Composite IPO
कस्तूरी मेटल कंपोजिट का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 61-64 रुपये और लॉट साइज 2000 शेयरों की है। यानी कम से कम 2000 और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बता दें कि इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी फिलहाल जीरो है। ध्यान रहे कि किसी कंपनी का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।
Kanishk Aluminium India IPO
कनिष्क एल्युमीनियम इंडिया का आईपीओ 28 जनवरी को खुलकर 30 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस 73 रुपये और लॉट साइज 1600 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी फिलहाल जीरो है।
Msafe Equipments IPO
एमसेफ इक्विपमेंट्स का आईपीओ 28 जनवरी को खुलकर 30 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 116-123 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 11 रुपये है।
Accretion Nutraveda IPO
एक्रीशन न्यूट्रेवेडा का आईपीओ भी 28 जनवरी को खुलकर 30 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 122-129 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 0 है।
CKK Retail Mart IPO
सीकेके रिटेल का आईपीओ भी 30 जनवरी को खुलकर 3 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 155-163 रुपये और लॉट साइज 800 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 0 है।
ये भी पढ़ें - रिलायंस शेयर में फिर लौटेगी तेजी, CLSA ने दिया ₹1800 का नया टार्गेट; Jio की लिस्टिंग से मिलेगा फायदा!
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|