बीसीसीएल की विश्वकर्मा परियोजना का हाजिरी घर और अस्पताल में इलाजरत घायल कर्मचारी।
जागरण संवाददाता, धनसार (धनबाद)। झरिया कोयलांचल में इन दिनों अराजकता का माहौल बना हुआ है। कोयला खदानों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर कहीं आउटसोर्सिंग कंपनी के लठैत बीसीसीएल अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं तो कहीं चोर-बदमाश खुलेआम लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दे रहे हैं।
दूसरी ओर, जिस पुलिस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, उसकी हनक कहीं नजर नहीं आ रही है। धनबाद पुलिस और बीसीसीएल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ मूकदर्शक बनी हुई है।
एनटीएसटी कोयला परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी के लठैतों द्वारा बीसीसीएल अधिकारियों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि विश्वकर्मा परियोजना में एक और हैरान करने वाली घटना सामने आ गई। यहां गुरुवार को कोयला चोरों और कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई।
कोयला चोरों की भीड़ ने कर्मी दीपक यादव और देवेंद्र यादव की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। इस दौरान अन्य कर्मियों के बीच भगदड़ मच गई। घायल दोनों का इलाज सेंट्रल अस्पताल में कराया गया।
इस घटना से आक्रोशित कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों और यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। सभी मजदूर सुरक्षा की मांग कर रहे थे।
सूचना पाकर सीआईएसएफ और धनसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और संजय यादव व अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परियोजना क्षेत्र में कुछ महिलाएं और बच्चे कोयला चोरी करते हैं। इसी बात को लेकर बीसीसीएल कर्मी दीपक और गोपाल के साथ विवाद हुआ था।
इसके बाद करीब दो दर्जन की संख्या में कोयला चोर गोपाल और दीपक को खोजते हुए विश्वकर्मा परियोजना के हाजिरी घर पर हमला कर बैठे। वहां मौजूद कई कर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ कर्मी हाजिरी घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिए, लेकिन कोयला चोर कर्कट तोड़कर अंदर घुस गए और दीपक व देवेंद्र की पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया।
बाद में अन्य कर्मियों ने दोनों घायलों को उठाकर इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद पहुंचाया। घटना के बाद यूनियन नेताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आए दिन मजदूरों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रबंधन उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते, तब तक विश्वकर्मा परियोजना का काम बंद रहेगा।
सुरक्षा की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में यूनियन नेता नंदलाल महतो, छोटू राम, उमाशंकर, विनय, सच्चिदानंद, बलवंत, गौरी सहित कई अन्य शामिल थे। संजय यादव की तलाश में धनसार पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
उधर, विक्ट्री कोलियरी की पूनम नामक महिला ने गोपाल राय, दीपक यादव और देवेंद्र के खिलाफ झरिया थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए छेड़खानी का आरोप लगाया है।
पूनम का कहना है कि वह अपने पति संजय के साथ विश्वकर्मा परिवार स्थित बस्ती में एक रिश्तेदार के घर गई थी, जहां इन लोगों ने उस पर फब्तियां कसीं और छेड़खानी की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले के संबंध में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच करते हुए आरोपितों की तलाश की जा रही है।- मनोहर करमाली, प्रभारी, धनसार थाना
मजदूरों के साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। सुरक्षा के साथ मामला दर्ज कराया जाएगा।- संजय कुमार, पीओ, धनसार कोलियरी |