दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नई टोल प्लाजा को लेकर गहन मंथन जारी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाकर आगे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कहां बनाया जाएगा, यह निर्णय लेने में दो महीने बाद भी शासन-प्रशासन नाकाम है। उम्मीद थी कि शनिवार को आयोजित बैठक में जगह चिन्हित हो जाएगी लेकिन वही ढाक के तीन पात। अब जगह चयन को लेकर एक सप्ताह का और समय लिया गया है।
इधर, जगह चयन में देरी से लोगों में निराशा है। उनका कहना है कि ऐसा लगता है जैसे शासन-प्रशासन खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाना ही नहीं चाहता।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खेड़कीदौला में संचालित टोल प्लाजा को हटाकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर से आगे पचगांव की तरफ बनाया जाना है। इसके ऊपर कई महीनों से चर्चा चल रही है। पहले पचगांव चौक के नजदीक बनाने का निर्णय लिया गया तो ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले फ्लाईओवर चाहिए।
पचगांव चौक के नजदीक फ्लाईओवर बनाने के निर्णय की वजह से टोल प्लाजा सहरावन गांव के नजदीक बनाने का फैसला हुआ। यहां टोल प्लाजा बनाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने आपत्ति जता दी। इसके बाद टोल प्लाजा कहां बनेगा, इस बारे में निर्णय ले पाने में शासन-प्रशासन दोनों नाकाम है। सूत्र बताते हैं कि नाकामी के पीछे मुख्य कारण विभागों के बीच सामंजस्य की कमी है। सभी संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी एक साथ बैठकर सभी विषयों पर यदि चर्चा करें तो जगह का चयन करना आसान हो जाएगा।
संभवत: इसी को ध्यान में रखकर शनिवार को एनएचएआइ के सोहना कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में स्थानीय सांसद व केंद्रीय योजना, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से एक सप्ताह के भीतर ठोस और व्यवहारिक प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सुगम आवागमन को देखते हुए टोल हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
15 फरवरी तक गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे का कुछ भाग होगा चालू
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बैठक में गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 352-डब्ल्यू के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि 15 फरवरी तक केएमपी एक्सप्रेसवे तक का मार्ग पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क के उत्तरी हिस्से को मार्च के प्रथम सप्ताह तक खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहाड़ी गांव के समीप रेलवे फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है, जिसे तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी, उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम दर्शन सिंह, एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी सफी मोहम्मद, परियोजना निदेशक रेवाड़ी योगेश तिलक, परियोजना निदेशक सोहना पीके कौशिक एवं जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में तेज रफ्तार वैगनार की टक्कर से टूटी पेट्रोल पंप की मशीन, बड़ा हादसा टला |