LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 934
जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दी गई है। राष्ट्रीय पर्व में अब महज एक दिन शेष हैं। ऐसे में मुख्य समारोह स्थल एमए स्टेडियम तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और कड़ी कर दी गई है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एमए स्टेडियम के चारों ओर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एमए स्टेडियम को पूरी तरह नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है।
ड्रोन या किसी भी प्रकार की हवाई गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए अत्याधुनिक निगरानी उपकरणों का भी सहारा लिया जा रहा है।
खुफिया एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जम्मू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय बनाया है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी संगठन राष्ट्रीय पर्व में खलल डालने के उद्देश्य से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान से सटे सीमांत इलाकों से लेकर जम्मू शहर के संवेदनशील क्षेत्रों तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू पुलिस के साथ-साथ सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए हुए हैं।
शहर में अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। वाहनों की गहन जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
लोगों से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी को दें और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच जम्मू पूरी तरह से गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए तैयार है। |
|