LHC0088 • Yesterday 23:56 • views 792
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक ऐसा मंजर दिखा जिसे देख वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। माघ मेले में पुण्य की डुबकी लगाकर लौट रहे एक वृद्ध यात्री की जान पर उस वक्त बन आई जब वे चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में फिसल गए और ट्रेन व पटरियों की बीच में गिर गए।
लेकिन वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल संतोष कुमार यादव की मुस्तैदी ने दौड़ कर उन्हें बाहर खींचा और जान बचाई, इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह वाकया दोपहर करीब 1:10 बजे का है, जब प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी महानगरी एक्सप्रेस अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर रही थी। मानिकपुर निवासी 59 वर्षीय मोहनलाल श्रीवास्तव ने गति पकड़ती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हैंडल से हाथ फिसलते ही वे असंतुलित होकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच बने जानलेवा अंतराल की ओर गिरने लगे।
इससे पहले कि वे ट्रेन के पहियों के नीचे समाते, पास ही तैनात आरपीएफ जवान संतोष यादव ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्हें मजबूती से पकड़कर बाहर खींच लिया।
महज कुछ सेकंड का यह घटनाक्रम किसी चमत्कार से कम नहीं था। अगर जवान की प्रतिक्रिया में एक पल की भी देरी होती तो परिणाम बेहद दुखद हो सकते थे। सुरक्षित बचने के बाद यात्री मोहनलाल ने सिपाही का आभार जताया, वहीं स्टेशन पर मौजूद भीड़ ने भी जवान की बहादुरी की जमकर सराहना की।
घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रयागराज मंडल के प्रो अमित कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान जल्दबाजी न करें, क्योंकि चलती ट्रेन में चढ़ना जीवन के लिए घातक हो सकता है। |
|