अब मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी लोग ले रहे पर्सनल लोन (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल इमरजेंसी के लिए व्यक्तिगत फंड की कमी के चलते लोग अब पर्सनल लोन ले रहे हैं। बड़े शहरों के पर्सनल लोन में 14 प्रतिशत तो छोटे शहरों में 11 प्रतिशत लोन इलाज के नाम पर लिए जा रहे हैं। इलाज के लिए पर्सनल लोन लेने वाले 60 प्रतिशत से अधिक लोग सालाना तीन से 10 लाख रुपये तक कमाते हैं।
इनमें से कइयों के पास हेल्थ इंश्योरेंस तो होता है, लेकिन कवरेज कम होने से इलाज के दौरान अधिक बिल आने पर उन्हें तत्काल भुगतान के लिए पर्सनल लोन का सहारा लेना पड़ता है। पर्सनल लोन पर फिनटेक कंपनी पैसाबाजार की तरफ से देशभर में कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
हालांकि देश में हेल्थ इंश्योरेंस की पैठ बढ़ती जा रही है। इरडा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने 2.65 करोड़ हेल्थ पालिसी जारी कीं, जिसके तहत 58 करोड़ लोगों को कवरेज मिला।
आयुष्मान भारत स्कीम के तहत देश के 55 करोड़ लोगों को कवरेज मिल रहा है, लेकिन सालाना छह से 10 लाख रुपये कमाने वाले 10 करोड़ से अधिक लोग हेल्थ इंश्योरेंस की अधिक कीमत होने से या तो इसे खरीदने से हिचकते हैं या फिर कम कवरेज लेते हैं ताकि उन्हें प्रीमियम कम देना पड़े।
पैसाबाजार की सीईओ संतोष अग्रवाल के मुताबिक इलाज की लागत में तेज बढ़ोतरी से भी लोग पर्सनल लोन लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं। 36 प्रतिशत पर्सनल लोन शादी पर होने वाले खर्च, मकान को चमकाने तो टीवी-फ्रिज जैसे सामान खरीदने के लिए लोग ले रहे हैं। छोटे शहरों व ग्रामीण इलाकों में 10 प्रतिशत से अधिक लोग रोजमर्रा के खर्च को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं।
गोल्ड लोन में भी तेजी
सोने की कीमत में पिछले एक साल में 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी के कारण गोल्ड लोन में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। औद्योगिक संगठनों की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड लोन की सालाना बढ़ोतरी 30-35 प्रतिशत की है।
आरबीआइ के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में वर्ष 2024 के नवंबर के मुकाबले गोल्ड लोन में 125 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि कुछ माह पहले जब सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम थी, तब 10 ग्राम सोने को गिरवी रखने पर 80 हजार रुपये लोन मिल रहा था।
अब 10 ग्राम सोने पर 1.35 लाख रुपये लोन मिल रहा है। बैंकों को भी फायदा हो रहा है क्योंकि उनके पास गिरवी सोने की कीमत पिछले साल के मुकाबले 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुकी है। औद्योगिक संगठनों के मुताबिक गोल्ड लोन का बाजार 15 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है।
\“तुरंत लगा देंगे 100 % टैरिफ\“, चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी |