deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

चोर समझ बाइक सवारों को ग्रामीणों ने पीटा, अनजान घर में घुसे तो चल रही थी नरबलि की तैयारी, फिर हुआ...

Chikheang 2025-9-25 17:57:42 views 946

  नरबलि देने के आरोप में हंगामा करते ग्रामीण। जागरण





संवाद सहयोगी, जागरण, मौदहा (हमीरपुर)। तंत्र-मंत्र कर नरबलि देने की अफवाह के चलते पूजा पाठ करने आए दो लोगों को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया। इस दौरान उनके साथ आए अन्य लोग मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पांच वर्षीय बालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में सोमवार की रात संत राम परिहार के घर में तंत्र मंत्र की पूजा पाठ एक तांत्रिक समेत अन्य लोगों द्वारा कराई जा रही थी। इस पूजा पाठ को लेकर ग्रामीणों के मन में संतराम के घर में नरबलि दिए जाने का शंका थी। बीती रात उसके घर से दो लोग बाइक में कहीं जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ कर जमकर पीट दिया। शोर सुनकर संतराम के घर में मौजूद तांत्रिक व अन्य लोग ग्रामीणों का आक्रोश देखते ही मौके से भाग निकले।



वहीं ग्रामीणों के चंगुल में फंसे दोनों युवक किसी तरह बाइक छोड़कर वहां से भाग संतराम के घर जा घुसे। जिसपर ग्रामीणों ने यूपी 112 को मामले की सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संतराम के घर से तांत्रिक के दो साथियों व संतराम समेत वहां मौजूद एक पांच वर्षीय बालक को हिरासत में लिया है। जिन्हें कोतवाली ले जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस को संतराम के घर मिला बालक कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव निवासी राजेंद्र पुत्र संतोष का बताया जा रहा है, जो संतराम का साला है। बालक एक माह से संतराम के घर में ही रह रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि संतराम के घर के अंदर काफी बड़ा एक गढ्ढा खुदा मिला है। जिसमें पूजा पाठ का सामान व नींबू आदि पड़े मिले हैं।GST rate cut benefits,consumer affairs ministry,consumer complaints GST,MRP compliance GST,GST implementation challenges,class action consumer rights,revised MRP information,Nidhi Khare consumer affairs,online consumer complaints,GST consumer awareness



ग्रामीणों का कहना है कि संतराम के घर के एक बंद कमरे से दुर्गंध भी आ रही है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर बालक राजेंद्र की मां सूर्य कुमारी भी कोतवाली पहुंच गई। जहां मां को देखते ही अबोध बालक उसकी गोद में जाकर दुबक गया।

बालक की मां ने बताया कि राजेंद्र को अपनी बुआ के यहां अच्छा लगता था इसलिए वह वहीं रह रहा था। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि संतराम के घर में बीमारी होने के चलते पूजा पाठ कराया जा रहा था। नरबलि होने जैसी घटना अफवाह है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।



यह भी पढ़ें- रीलबाजों ने फैलाई दहशत, कार में ड्रोन देख मचा हड़कंप, ग्रामीणों में मचा ड्रोन चोर का शोर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82927